EXPLAINED: क्या टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं रोहित-कोहली का शिकार करने वाले सौरभ नेत्रावलकर? जानें नियम

Can Saurabh Netravalkar play for Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय मूल के रहने वाले सौरभ नेत्रावलकर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को इंप्रेस कर दिया है। 32 वर्षीय खिलाड़ी यूएसए के लिए खेलते हैं लेकिन उनके परफॉर्मेंस को देखकर कई फैंस द्वारा उन्हें भारत के लिए खिलाने की मांग उठाई जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि नियम क्या कहते हैं।

sourabh netravalkar

सौरभ नेत्रवलकर (फोटो- AP)

मुख्य बातें
  • सौरभ नेत्रावलकर ने कोहली-रोहित को किया आउट
  • फैंस ने की टीम इंडिया से खिलाने की मांग
  • भारत के लिए खेल चुके हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप

Can Saurabh Netravalkar play for Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में भले भारतीय टीम ने यूएसए को 7 विकेट से मात दे दी। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में हार के बावजूद यूएसए के गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। सौरभ ने भारतीय पारी की दूसरी ही गेंद पर चेज मास्टर विराट कोहली को डक पर आउट कर दिया। वे टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ यहीं नहीं रुके उन्होंने बाद में रोहित शर्मा का भी विकेट लिया।

सौरभ नेत्रावलकर के इस प्रदर्शन के बाद हर तरफ उनकी चर्चाएं हो रही है। भारतीय मूल के गेंदबाज ने पूरे वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ी है। वे पाकिस्तान के खिलाफ डाले गए सुपर ओवर से चर्चा में आए थे जिसमें उन्होंने 18 रन बचाए थे। सौरभ के इस प्रदर्शन के बाद कई भारतीय फैंस उन्हें टीम इंडिया के लिए खिलाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या ये संभव है कि नहीं।

क्या टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं सौरभ नेत्रावलकर?

सौरभ नेत्रावलकर यूएसए में ओरेकल नाम की कंपनी में नौकरी करते हैं और उनके पास एच वन वीजा है। सौरभ भारत में पले-बड़े हैं और टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप रणजी भी खेल चुके हैं। सौरभ को अभी तक अमेरिका की नागरिकता नहीं मिली है ऐसे में वे भारतीय सिटीजन हैं। ऐसे में अगर वे भारत लौटकर टीम इंडिया के लिए खेलना चाहे तो खेल सकते हैं। वे 32 साल के हैं और अभी भी कुछ सालों तक क्रिकेट जरूर खेलेंगे। नेत्रावलकर टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को और मजबूत कर सकते हैं। उनका टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना था लेकिन मौका ना मिलते देख वे अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने चले गए थे। इसके बाद भी उन्होंने क्रिकेट का जूनून नहीं छोड़ा और अब यूएसए के लिए खेल रहे हैं।

सौरभ को एक साल करना पड़ सकता है इंतजार

सौरभ नेत्रावलकर अगर यूएसए की टीम छोड़कर भारत के लिए खेलने का फैसला करते हैं तो उन्हें एक साल का इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में कूलिंग पीरिएड का नियम है। जिसके तहत कोई भी खिलाड़ी अगर टीम चेंज करता है तो वह एक साल तक टूर्नामेंट नहीं खेल सकता है। भारत के रिटायर्ड खिलाड़ी भी 2 साल के कूलिंग पीरिएड के बाद ही किसी लीग या दूसरी टीम के लिए खेल सकता है। दूसरी टीम के लिए खेलने वाला खिलाड़ी अगर भारत के लिए खेलना चाहे तो इसे लेकर अभी तक कोई नियम सामने नहीं आया है क्योंकि ऐसा अभी तक कभी देखा नहीं गया है। लेकिन फिर भी अगर डोमेस्टिक या रिटायर्ड क्रिकेटर्स वाले नियम को बेंच मार्क मानकर कोई रुल बनाया जाता है तो सौरभ को एक या दो साल तक कूलिंग ऑफ पीरिएड का पालन करना होगा। ऐसे में उनका टीम इंडिया के लिए खेलने का इंतजार और बढ़ जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited