EXPLAINED: वुमेंस एशिया कप 2024 के फाइनल में कैसे भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान? जानें समीकरण

Womens Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम जिस प्रकार खेल रही है फैंस चाहेंगे कि वे फाइनल में जरूर पहुंचे। अगर भारत खिताबी मुकाबले में पहुंचती है तो उसका सामना किससे होगा ये अभी तक तय नहीं है लेकिन फैंस चाहेंगे कि पाकिस्तान से ही टीम भिड़े।

भारत बनाम पाकिस्तान वुमन (फोटो- PCB X)

Womens Asia Cup 2024: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खेले जा रहा वुमेंस एशिया कप 2024 रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। इसमें लीग स्टेज अपनी अंत की ओर बढ़ रहा है और सेमीफाइनल के लिए टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह लगभग तय हो गई है। टीम जिस प्रकार खेल रही है फैंस चाहेंगे कि वे फाइनल में जरूर पहुंचे। अगर भारत खिताबी मुकाबले में पहुंचती है तो उसका सामना किससे होगा ये अभी तक तय नहीं है लेकिन फैंस चाहेंगे कि पाकिस्तान से ही टीम भिड़े।
भारत बनाम पाकिस्तान किसी भी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होता है। टीमों को अक्सर एक साथ रखा जाता है ताकि प्रशंसकों को टूर्नामेंट में कम से कम एक बार चिर-प्रतिद्वंद्वी के बीच मुकाबला देखने को मिले। हालांकि, अगर टीमें सेमीफाइनल या फाइनल जैसे नॉकआउट मैचों में भिड़ती हैं तो यह इससे बड़ा और बेहतर नहीं हो सकता।

भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना आसान

भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है। भारत दो मैचों में दो जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उन्होंने लीग चरण में पाकिस्तान को भी हराया था। ब्लू में महिलाओं ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वे अपना अंतिम मैच नेपाल से खेलेंगे और जीत से तालिका में शीर्ष स्थान सुनिश्चित हो जाएगा।
End Of Feed