EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
Team India WTC Final Qualification Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। इस श्रृंखला के नतीजे पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल कौन सी टीम खेलेगी ये भी निर्भर करने वाला है। आइए जानते हैं कि भारत टॉप पर कैसे फिनिश कर सकता है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम (फोटो- AP)
Team India WTC Final Qualification Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबरी की सीरीज़ के साथ ब्रिसबेन के गाबा में उतरेंगे। भारत ने पर्थ में 295 रनों की शानदार जीत के साथ सीरीज़ की शुरुआत की और ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट की करारी जीत के साथ वापसी की। गाबा ऑस्ट्रेलिया का गढ़ है, लेकिन जब दोनों टीमें पिछली बार इस मैदान पर मिली थीं, तो भारत ने उन्हें हरा दिया था।
ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलियाा के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिहाज से तो महत्वपूर्ण है ही साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कौन पहुंचेगी ये भी इसी पर काफी हद तक निर्भर करता है। भारत के लिए फाइनल का सपना बरकरार रखने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। भारत भले ही एडिलेड में हार के बाद तीसरे नंबर पर हो लेकिन टीम के पास अब भी अंक तालिका में टॉप पर आने का मौका है। आइए जानते हैं कैसे।
WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया?
भारत को WTC तालिका में शीर्ष पर आने के लिए, उन्हें शेष तीन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और श्रृंखला 4-1 से जीतनी होगी। यदि वे ऐसा करने में सफल होते हैं, तो वे 64.04 PCT% के PCT तक पहुँच जाएँगे और ऑस्ट्रेलिया 55.26 PCT% से अधिक के साथ समाप्त नहीं कर पाएगा। भारत की एकमात्र चुनौती दक्षिण अफ्रीका होगी, जो दो मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान से खेलेगी। अगर पाकिस्तान दो मैचों में से एक टेस्ट जीतने में सफल हो जाता है, तो दक्षिण अफ़्रीका WTC 2023-25 चक्र को 61.11 PCT% के साथ समाप्त करेगा, जिससे भारत को शीर्ष स्थान हासिल करने में मदद मिलेगी।
अगर सीरीज़ दक्षिण अफ़्रीका के पक्ष में 1-0 के स्कोरलाइन के साथ समाप्त होती है, तो वे 63.89 PCT% से ज़्यादा के साथ समाप्त नहीं हो सकते हैं और भारत शीर्ष स्थान हासिल कर लेगा। दक्षिण अफ़्रीका केवल तभी तालिका में भारत को पछाड़ सकता है जब वे पाकिस्तान को 2-0 से हरा दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited