EXPLAINED: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद अब WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें समीकरण

Team India WTC Qualification Scenario: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे तो हो ही गई है साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में भी टीम की परेशानी बढ़ गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का रास्ता

मुख्य बातें
  • भारत को न्यूजीलैंड ने हराया
  • सीरीज में 1-0 से ली बढ़त
  • WTC फाइनल में ऐसे पहुंचेगी टीम इंडिया

Team India WTC Qualification Scenario: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से मात दे दी है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही लय में दिखी और जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बराबरी कर ली। इस हार से भारत सीरीज में तो पीछे हो ही गया है वहीं इसके साथ ही टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि भारत अब भी फाइनल में कैसे जगह बना सकता है।

मैच की बात करें तो पहली पारी में भारतीय टीम 46 रन पर ढेर हो गई थी इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने करारा जवाब दिया और 462 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम पहली पारी में 356 रन से पहली पारी में पछड़ने के बाद 106 रन के अंतर से बढ़त हासिल करने में सफल रही। ऐसे में जीत के लिए पाचवें दिन भारतीय टीम को 10 विकेट चटकाने की जरूरत थी और न्यूजीलैंड को 107 रन बनाने थे जिसमें वह सफल रही।

क्या है WTC अंक तालिका की मौजूदा स्थिति?

भारत वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। टीम इंडिया ने अब तक खेले गए 12 मैचों में से 9 जीते हैं, जबकि 3 हारे हैं। भारत के पास 68.06 अंक प्रतिशत और 98 अंक हैं, जिससे वह पहले स्थान पर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अपने 12 मैचों में से 8 जीतकर 62.50 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है पीछे है। 55.56 अंक प्रतिशत के साथ श्रीलंका भी पीछे नहीं है। इसके बाद इंग्लैंड (43.06 अंक प्रतिशत), दक्षिण अफ्रीका (38.89 अंक प्रतिशत) और न्यूजीलैंड (37.50 अंक प्रतिशत) क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं। फिलहाल भारत द.अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका प्रमुख रुप से फाइनल में पहुंच सकती है। इस हार से टीम इंडिया की मुश्किल जरूर बड़ी है।

End Of Feed