EXPLAINED: क्या पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, जानें समीकरण

Pakistan world Cup semifinal scenario: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बावजूद पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है। इसके लिए उसे दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Pakistan world Cup semifinal scenario: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 मात दे दी है। इस हार के बाद पाकिस्तान की टूर्नामेंट में मुश्किलें बढ़ गई है। हालांकि बाबर सेना के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। लेकिन इसके लिए अब उन्हें दूसरी टीम पर भी निर्भर रहना होगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में 5वें पोजिशन पर है। उसने केवल 2 मैच जीते हैं और टीम के खाते में 4 अंक है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आसानी से पहुंचने के लिए टीम को 14 अंक लाने जरूरी थे, लेकिन टीम के केवल 4 मैच बचे हैं। अगर वे सारे जीत भी जाती है तो भी 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में टीम अब चौथे नंबर पर रहने वाली टीम के भरोसे है।

सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है पाकिस्तान?

बाबर आजम की टीम भले ही हार गई हो लेकिन अभी भी टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच अच्छी नेट रनरेट के साथ जीत जाती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और वे सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर सकते हैं। हालांकि केवल उनके सारे मैच जितने से काम नहीं चलेगा।

End Of Feed