होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

EXPLAINED: ऑक्शन में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों की हो सकती है पीछे के दरवाजे से एंट्री, जानें IPL 2025 में कैसे मिलेगा मौका

IPL 2025 Rules Explained: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का हर खिलाड़ी का सपना रहता है। हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2025 ऑक्शन में हालांकि कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे और उनका सपना टूट गया। लेकिन इन प्लेयर्स का सफर समाप्त नहीं हुआ है इनके पास अभी भी इसी साल खेलने का मौका है। आइए जानते कैसे इनकी एंट्री हो सकती है।

EXPLAINED How unsold players in Mega Auction can still play IPL 2025EXPLAINED How unsold players in Mega Auction can still play IPL 2025EXPLAINED How unsold players in Mega Auction can still play IPL 2025

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ियों की कैसे हो सकती है एंट्री

IPL 2025 Rules Explained: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए यादगार रहा। टूर्नामेंट के 18वें संस्करण से पहले 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बड़े बदलाव किए और उनमें से कई को मोटी रकम मिली। दो दिनों में कुल 182 खिलाड़ी बिके, जिन पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी खरीद का रिकॉर्ड बनाया। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने श्रेयस को 20 करोड़ रुपये में हासिल किया। वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में वापसी करेंगे।

इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के लिए दिल टूट गया, जो बोली पाने में असफल रहे। स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन का भी यही हश्र हुआ। इसमें पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल और उमेश यादव जैसे कुछ शीर्ष भारतीय सितारे भी शामिल रहे। हालांकि इनका सफर आईपीएल 2025 में समाप्त नहीं हुआ है। इनके पास अभी भी टूर्नामेंट में खेलने का मौका है।

आईपीएल 2025 में कैसे खेल सकते हैं अनसोल्ड खिलाड़ी?

आईपीएल 2025 ऑक्शन में नहीं बिकने का ये मतलब नहीं है कि ये खिलाड़ी अभी भी लीग का हिस्सा नहीं हो सकता है। आईपीएल के खास नियम इन्हें दोबारा खेलने का मौका देते हैं। अगर सभी 10 टीमों में से कोई भी खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच में या शुरुआत से पहले चोटिल हो जाता है और टीम रिप्लेसमेंट का मांग करती है तो आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्टर कर चुके खिलाड़ी जो कि अनसोल्ड रहे थे उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि इसमें एक पेंच है। दरअसल कोई खिलाड़ी तब ही टीम में शामिल होगा जब चोटिल खिलाड़ी की कीमत उसकी बेस प्राइज से ज्यादा होगी। उदाहरण के लिए, डेविड वार्नर केवल तभी घायल खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं जब उन्हें नीलामी में 2 करोड़ रुपये से अधिक में बेचा गया हो क्योंकि वॉर्नर का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए हैं।

End Of Feed