EXPLAINED: बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम? जानें समीकरण
Team India ICC Champions Trophy 2025 Semi Final Qualification Scenario: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में जीत के बाद अब सेमीफाइनल की रेस में आगे चलती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि भारत को अब अपनी जगह पक्की करने के लिए क्या करना होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का समीकरण (फोटो- AP)
Team India ICC Champions Trophy 2025 Semi Final Qualification Scenario: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दे दी है। इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रूप ए की अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गए हैं। इस मैच का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा था। मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन तौहिद हृदोय और जाकिर अली की शतकीय साझेदारी के चलते उन्होंने 228 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल लिया और चैंपियंस ट्रॉफी में अपना आगाज बता दिया। इसके जवाब में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को कप्तान रोहित ने मजबूत शुरुआत दिलाई इसके बाद टीम एक तरफ से विकेट गंवाती गई लेकिन शुभमन गिल एक छोर पर टिके रहे और शतकीय पारी के चलते भारत को जीत दिला दी। आइए जानते हैं कि भारत अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है।
भारतीय क्रिकेट टीम ग्रूप ए में है जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। इस ग्रूप के पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को उनके घर पर ही बुरी तरह से हरा दिया है। इसके चलते उनकी नेट रनरेट भी अच्छी है और वे नंबर 1 पर काबिज हैं। ऐसे में अगर वे इसी लय को बरकरार रखते हैं तो क्वालिफाई कर सकते हैं।
भारत के बचे हुए मैच
भारत बनाम पाकिस्तान - 23 फरवरी 2025
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 2 मार्च 2025
सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है भारतीय टीम (Team India ICC Champions trophy semi final qualification scenario)
भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं। अगर टीम ये दो मैच जीत जाती है तो उनका सेमीफाइनल का बर्थ पक्का हो जाएगा। अगर भारतीय क्रिकेट टीम एक भी मैच हार जाती है तो फिर उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा। अगर भारत पाकिस्तान को अगले मैच में हरा देती है तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी उनके पास केवल एक चांस बचेगा की भारत न्यूजीलैंड को हरा दे और बांग्लादेश भी न्यूजीलैंड को हरा दे वहीं वे बांग्लादेश को बड़े अंतर के साथ हरा दे हालांकि ये मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं भारत अगर पाकिस्तान के खिलाफ हार जाती है तो उसे न्यूजीलैंड को हराना होगा और ये उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान बांग्लादेश को बड़े अंतर से ना हराएं। वहीं अगर भारत पाकिस्तान को हराने के बाद न्यूजीलैंड से हार जाती है तो भी उनका पहुंचना लगभग कंफर्म रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

PBKS vs LSG Dream11 Prediction: पंजाब और लखनऊ का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

क्रेग ब्रेथवेट ने छोड़ी वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी, शाइ होप बने नए टी20 कप्तान

LSG vs PBKS Pitch Report: लखनऊ और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG vs PBKS IPL 2025 Live Streaming: लखनऊ और पंजाब की टक्कर आज, कब और कहां देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

LSG vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited