EXPLAINED: बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद अब WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम? जानें समीकरण

Team India WTC 2024-25 Final Qualification Scenario: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मात के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तो 2-1 से पीछे हो ही गई है वहीं साथ में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में उनके चांस पर भी बुरा असर पड़ा है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

Team India WTC 2024-25 Final Qualification Scenario: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ये बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 साल बार हार है। इसके साथ ही टीम सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से पीछे हो गई है। साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में भी हालत खराब हो गई है। भारत के लिए अब जून 2025 में लॉर्ड्स में फाइनल खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कि अब भारत कैसे क्वालिफाई कर सकती है।

न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर 3-0 से हारने और सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बावजूद, दो बार की फाइनलिस्ट के पास अभी भी फाइनल में जगह बनाने का मौका है, लेकिन समीकरण अब उनके अपने हाथ में नहीं है। सिडनी टेस्ट के बाद भारत का अभियान समाप्त हो जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया अगले महीने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा।

WTC फाइनल में ऐसे पहुंच सकती है भारतीय टीम

भारत के पास फाइनल में पहुंचने का एकमात्र मौका तभी है जब वह सिडनी टेस्ट जीत जाए। अगर वे SCG में मैच ड्रा करते हैं या हार जाते हैं, तो श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चाहे जो भी हो, उनके मौके खत्म हो जाएंगे।अगर भारत सिडनी टेस्ट जीतने में कामयाब हो जाता है, तो वह 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, बशर्ते श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 2-0 या 1-0 के अंतर से हरा दे। अगर सीरीज 0-0 पर खत्म होती है, तो भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।हालांकि, अगर सीरीज 1-1 से ड्रॉ होती है या ऑस्ट्रेलिया 2-0 या 1-0 के अंतर से जीतता है, तो भी भारत WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगा।

End Of Feed