EXPLAINED: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अब WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम? जानें समीकरण
Team India WTC Final Qualification Scenario: ऑस्ट्रेलिया को उनके गढ़ में मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मेें पहुंचने का चांस पूरी तरह से बढ़ गए हैं।
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (फोटो- AP)
Team India WTC Final Qualification Scenario: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त ले ली है। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में आठ विकेट लेकर अहम भूमिका निभाते हुए आगे से नेतृत्व किया। इस जीत से भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ गई है, जो 7 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाली है। अगर ऐसा होता है तो भारत लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।
भारत ने नवीनतम डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के 57.69 की तुलना में उनके पास वर्तमान में 61.11 पीसीटी है। इन दोनों टीमों के अलावा द.अफ्रीका और श्रीलंका की टीम भी रेस में बनी हुई है जो कि कभी भी गेम पलट सकती है।
WTC फाइनल में कैसे पहुंच सकती है भारतीय टीम?
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के क्वालिफिकेशन का समय समाप्त होने से पहले 4 और टेस्ट मैच बचे हैं। टीम को ये सारे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं। भारत के फिलहाल 61.11 पीसीटी है और क्वालिफिकेशन के लिए आमतौर पर 60 पीसीटी होना जरूरी है। ऐसे में अगर भारतीय टीम बचे हुए चारों मैच जीत जाती है तो उन्हें पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है। वहीं एक मैच हारने पर भी टीम के चांस ज्यादा कम नहीं होंगे। अगर टीम 2 या उससे ज्यादा मैच हार जाती हो तो फिर उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
दूसरे टेस्ट में रोहित की एंट्री
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वे टीम में देवदत्त पड्डिकल की तरह आ सकते हैं जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। वे प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ प्रेक्टिस मैच में भी भाग लेने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs AUS Highlights: बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ में दर्ज की ऐतिहासिक जीत
आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction: इन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, दिल्ली कैपिटल्स फुल स्क्वाड, DC Players List: दूसरे दिन के ऑक्शन में दिल्ली के हुए फाफ, देखिए DC की पूरी प्लेयर्स लिस्ट
T20 Lowest Score: टी20 क्रिकेट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, 7 रन पर ढेर हुई टीम
IND vs AUS 1st Test Highlights: अपने घर पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम, भारत ने 295 रनों से जीता पहला टेस्ट मैच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited