EXPLAINER: कानपुर टेस्ट में मजेदार जीत के बाद WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम? जानें समीकरण

Team India WTC Qualification Scenario: भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत ली है। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के करीब पहुंच गई है। आइए जानते हैं भारत कैसे क्वालिफाई कर सकती है।

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो-AP)

मुख्य बातें
  • भारत ने बांग्लादेश को हराया
  • 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज
  • WTC फाइनल में ऐसे करेगी क्वालिफाई
Team India WTC Qualification Scenario: भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रोमांचक तरीके से मात दे दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड तो बनाए रखा ही है साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में भी भारत को बंपर फायदा हुआ है। वे अब फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बेहद करीब पहुंच गई है।
कानपुर टेस्ट की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बारिश से प्रभावित पारी में 233 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच को जीतने के इरादे से केवल 34.4 ओवर में 285 रन बना दिए। इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम केवल 146 रनों पर आउट हो गई। वहीं भारत को जीत के लिए 93 रनों का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने आसानी से चेज कर लिया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे पहुंच सकती है भारतीय टीम

कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक की पोजिशन और भी ज्यादा मजबूत कर ली है। भारत के 74.28 पीसीटी हो गए हैं। इस सीरीज में जीत के बाद अब भारतीय टीम को अपना तीसरा डब्लयूटीसी फाइनल खेलने के लिए भारत को अपने शेष 8 मैचों में से केवल 4 मैच में जीत और एक ड्रॉ चाहिए। बशर्ते बाकि दो टीमें ज्यादा मैच ना हारे।
End Of Feed