EXPLAINED: WPL 2025 के प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB? जानें समीकरण

RCB Qualification Scenario: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और प्लेऑफ के समीकरण को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। पिछले साल की चैंपियन आरसीबी लगातार चार मैच हार गई है ऐसे में उनकी मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि वे कैसे क्वालिफाई कर सकते हैं।

Smriti mandhana

स्मृति मंधाना (फोटो- BCCI)

RCB Qualification Scenario: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) गंभीर संकट में हैं। स्मृति मंधना की टीम ने वडोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत दो जीत के साथ की थी, जिससे वे पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गईं थी, लेकिन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए घरेलू मैचों में RCB पूरी तरह से रास्ता भटक गई। उन्होंने लगातार चार मैच हारे हैं और अब वे चौथे स्थान पर हैं, जहां उनके पास केवल चार अंक और -0.244 का नेट रन रेट है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भारी हार

पिछले मैच में RCB को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ नौ विकेट से भारी हार का सामना करना पड़ा। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 27 गेंदों से पहले ही मैच अपने नाम कर लिया। RCB की ओर से एलिस पेरी ने अकेले लड़ाई लड़ी और नाबाद 60 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

प्लेऑफ़ की उम्मीदें अभी भी बरकरार

RCB के पास अभी दो मैच बाकी हैं, और उन्हें प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए इन दोनों मैचों में जीत हासिल करना अनिवार्य है। उनका पहला मैच 8 मार्च को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दीप्ति शर्मा की यूपी वॉरियर्स के खिलाफ होगा। इसके बाद, 11 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 2023 चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनका आखिरी लीग मैच होगा।

नेट रन रेट की चुनौती

RCB को न केवल जीत की जरूरत है, बल्कि उन्हें अपने नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा, जो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद काफी खराब हो गया है। अगर RCB यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अपना अगला मैच हार जाती हैं, तो उनके लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाना और भी मुश्किल हो जाएगा।

स्मृति मंधना ने फैंस से मांगी माफी

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधना ने टीम के खराब प्रदर्शन के लिए फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, "हमें बेंगलुरु लेग में जो प्रदर्शन करना चाहिए था, वह हम नहीं कर पाए। हम अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हैं और आश्वस्त करते हैं कि हम आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"

प्लेऑफ की रेस में ये टीमें भी शामिल

आरसीबी के अलावा, यूपी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स भी प्लेऑफ़ की रेस में शामिल हैं। RCB को प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए न केवल जीत की जरूरत है, बल्कि अन्य टीमों के परिणाम भी उनके पक्ष में होने चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited