EXPLAINED: क्या अब भी WTC फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया? जानें समीकरण

Team India WTC Final Qualification Scenario: अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कौन सी टीमें खेलने वाली है इसे लेकर रेस लगातार रोमांचक होती जा रही है। इस श्रृंखला का भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने या ना खेलने पर भारी असर होने वाला है।

Team india WTC Final Qualification scenario

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

मुख्य बातें
  • WTC फाइनल की रेस हुई रोमांचक
  • द.अफ्रीका ने एक स्पॉट लगभग किया पकका
  • भारत के पास अब भी मौका

Team India WTC Final Qualification Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के चलते भारतीय क्रिकेट टीम की सीरीज में बढ़त को खत्म हो ही गई है साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल पहुंचने की राह भी मुश्किल नजर आ रही है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की रेस में भारत को दूसरा झटका तब लगा जब द.अफ्रीका ने श्रीलंका को 2-0 से हरा दिया। इसके बाद अब प्रोटियाज का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में इसका मतलब है कि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया में से केवल एक ही टीम फाइनल तक पहुंच सकती है। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम कैसे फाइनल का रास्ता तय कर सकती है।

भारत के बचे हुए मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकल में केवल 3 ही मैच बचे हैं और ये सारे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं। ऐसे में भारत के पास अब क्वालिफाई करने का मौका ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही है।

ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए मैच

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 और मैच खेलने हैं। इसमें से वे 3 मैच भारत के खिलाफ खेलने वाले हैं वहीं उनके बचे हुए 2 मैच श्रीलंका के खिलाफ हैं जो कि बाहर होने वाले हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के नतीजों के हिसाब से कैसे फाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम ?

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की राह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अलग-अलग नतीजों पर भी निर्भर रहेगी। आइए जानते हैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज के नतीजों पर भारत का क्वालिफिकेशन कैसे निर्भर करेगा।

3-1 से खत्म हुई सीरीज तो कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम?

अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 या 4-1 से बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हरा दिया तो भारत सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंच जाएगा।

3-2 से सीरीज खत्म होने पर क्या होगा?

अगर भारत सीरीज 3-2 से जीत जाता है, तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका की मदद की जरूरत होगी। भारत को कम से कम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए श्रीलंका की मदद की जरूरत होगी।

2-2 की बराबरी पर बढ़ जाएगी मुश्किल

अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त होती है तो भारतीय क्रिकेट टीम को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से जीते।

सीरीज हारने पर क्या क्वालिफाई कर पाएगी भारत?

अगर भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार जाती है तो वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited