EXPLAINED: सिडनी टेस्ट में हार के बाद क्या WTC फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया? जानें समीकरण

Team India WTC Final Qualification Scenario: सिडनी में खेले गए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज तो 3-1 से गंवा ही दी है साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC 2025 Final) में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।

भारतीय क्रिकेट टीम डबल्यूटीसी फाइनल समीकरण

Team India WTC Final Qualification Scenario: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। मैच केवल 3 दिन में ही समाप्त हो गया और रोहित की गैरमौजूदगी में उतरी भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने घुटने टेक दिए हैं। भारत ने आखिरकार 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने हाथों से गंवा दी है। इस हार के बाद टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम केवल 185 रन बना पाई वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके जवाब में केवल 181 गेंदों पर ढेर हो गई। हालांकि भारत दूसरी पारी में फेल रही और केवल 157 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 161 रनों का लक्ष्य मिला। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि वे अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह के बिना उतरे, जिन्होंने चोट की चिंताओं के कारण टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं करने का विकल्प चुना है। बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ज़्यादा रन नहीं बनाए और ऑस्ट्रेलिया को आसानी से रन दे दिए।

भारत के लिए पहला विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया, जब सैम कोंस्टास ने उनके खिलाफ़ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें मिड-ऑफ पर कैच कर लिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मार्नस लाबुशेन (6) और स्टीव स्मिथ (4) के बड़े विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 58/3 हो गया। बाद में ख्वाजा ने भी साथ छोड़ दिया लेकिन ट्रेविस हेड और वेबस्टर ने मिलकर टीम को जीत दिला दी।

End Of Feed