EXPLAINED: सफेद कोट क्यों पहनते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता? जानें क्या है इसका महत्व

ICC Champions Trophy White Coat Significance: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से हो रही है। इस टूर्नामेंट की विजेताओं को चमचमाती ट्रॉफी के साथ एक विशेष सफेद कोट भी पहनाया जाता है जिसे हर किसी के द्वारा पसंद किया जाता है। आइए जानते हैं इस सफेद कोट के पीछे का राज

सफेट जैकेट क्यों पहनते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता (फोटो- ICC)

ICC Champions Trophy White Coat Significance: आईसीसी के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बज चुका है और टीमों के साथ-साथ फैंस भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। इसकी शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होने वाली है वहीं खिताबी मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए आईसीसी द्वारा हाल ही में एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज विजेताओं के लिए सफेद कोट तैयार करवा रहे हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के विजेताओं को आखिरकार सफेद कोट ही क्यों पहनाया जाता है और क्या है इसका महत्व?

2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी और पूरी भारतीय टीम की सफेद जैकेट में ट्रॉफी लिए फोटो आज भी हर भारतीय फैन के जहन में रहती है। इस सफेद जैकेट को देखकर हर खिलाड़ी का सीना चौड़ा हो जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी में हालांकि हमेशा विजेताओं को जैकेट नहीं पहनाया जाता था। इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी जब ऑस्ट्रेलिया ने द.अफ्रीका को हराने के बाद सफेद कोट पहना था। आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी।

2013 जीत के बाद भारतीय टीम द्वारा पहना गया सफेद कोट (फोटो- ICC)

इन वजहों से सफेद कोट पहनते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता

आईसीसी के मुताबिक सफेद कोट चैंपियन द्वारा पहना जाने वाला सम्मान का प्रतीक है। ये सफेद जैकेट जीतना जीत के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने की यात्रा को दर्शाता है।” चैंपियंस ट्रॉफी में हर मैच का महत्व होता है और ये दुनिया की टॉप 8 टीमों के बीच खेला जाता है ऐसे में इसे जीतने के लिए हर खिलाड़ी को चैंपियन की तरह खेलना पड़ता है और जीत के बाद ये सफेद कोट संघर्ष को दर्शाता है। इसके अलावा भी सफेद कोट पहनने के पीछे की वजह है आइए जानते हैं।

End Of Feed