EXPLAINED: ईशान किशन को बीसीसीआई की सेंट्रल कांट्रेक्ट लिस्ट में क्यों मिली जगह? जानें वजह
Why Ishan Kishan included in BCCI Central contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को बड़ा तोहफा दियाय है। बोर्ड ने स्टार खिलाड़ी को बीसीसीआई के वार्षिक कांट्रेक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया है। वे सी ग्रेड में शामिल हुए है आइए जानते हैं कि उनकी वापसी क्यों हुई है।

इशान किशन (फोटो -BCCI)
Why Ishan Kishan included in BCCI Central contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वार्षिक सेंट्रल कांट्रेक्ट में कुछ आश्चर्यजनक बातें सामने आईं। 2024-25 सत्र के लिए कुल 34 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध दिए गए, जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछले साल बाहर किए जाने के बाद अपनी रिटेनरशिप वापस मिल गई।जबकि श्रेयस अय्यर की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन जब ईशान किशन ने भी अपना अनुबंध वापस पा लिया, तो कुछ लोगों की भौंहें तन गईं। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अनुबंध अवधि - 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है।
ईशान ने आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद वे बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर दक्षिण अफ्रीका गए, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया। व्यस्त कार्यक्रम के कारण आराम की जरूरत का हवाला देते हुए ईशान सीरीज के बीच में ही स्वदेश लौट आए। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार ईशान को मौका क्यों दिया गया है।
ईशान किशन को क्यों मिली जगह?
ईशान किशन को जगह मिलने के पीछे की वजह सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने ईशान किशन से बातचीत की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और अपने व्यवहार संबंधी मुद्दों पर काम करेंगे। नतीजतन, भले ही बीसीसीआई ईशान को एक और साल के लिए केंद्रीय अनुबंध न देने के अपने रुख पर अड़ा हुआ था - लेकिन उन्हें दूसरा मौका देने के लिए सी श्रेणी में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध सूची (BCCI Central contract list)
ए प्लस श्रेणी: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा
ए श्रेणी: मोहम्मद सिराज, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
बी श्रेणी: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
सी श्रेणी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

RCB vs SRH Pitch Report: बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Neeraj Chopra vs Julian Weber: दोहा डायमंड लीग में मिली हार का जूलियन वेबर से हिसाब चुकता करने उतरेंगे नीरज चोपड़ा

Team India Squad Announcement: आ गई तारीख! इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

GT बनाम LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को दिया झटका, घर में घुसकर 33 रनों से दी मात

आरसीबी ने जारी किया फिल साल्ट और कप्तान रजत पाटीदार की फिटनेस पर अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited