EXPLAINED: सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी में गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह? जानें वजह

Jasprit Bumrah injury update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में भारतीय टीम करो या मरो का मैच खेल रही है लेकिन किस्मत ने भारत का साथ नहीं दिया है। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज और कप्तान जसप्रीत बुमराह फिलहाल मैदान से बाहर चल रहे हैं और वे गेंदबाजी करने नहीं आए हैं।

जसप्रीत बुमराह फिटनेस अपडेट (फोटो- AP)

Jasprit Bumrah injury update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल 162 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को उनके फेवरेट गेंदबाज और कप्तान जसप्रीत बुमराह का साथ नहीं मिल रहा है। भारत कप्तान जसप्रीत बुमराह के बिना है, जो रविवार (5 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया की चौथी पारी के रन-चेज़ के दौरान मैदान पर नहीं उतरे थे। 31 वर्षीय बुमराह बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन तीन गेंदों पर शून्य रन बनाकर आउट हो गए, जिससे मेहमान टीम सिर्फ 157 रन पर आउट हो गई।

बुमराह को पहली पारी के दौरान दूसरे दिन 'पीठ में ऐंठन' हुई और उन्होंने मैदान से बाहर जाने से पहले 10 ओवर फेंके। भारतीय कप्तान स्कैन के लिए मैदान से अस्पताल चले गए। शीर्ष तेज गेंदबाज को गेंदबाजी के लिए फिट घोषित नहीं किया गया है क्योंकि भारत का लक्ष्य 161 रन के कुल स्कोर का बचाव करना और श्रृंखला को बराबर करना है। बुमराह मैदान पर नहीं हैं और उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली टीम की अगुवाई कर रहे हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा के 'आराम करने' के बाद, उप-कप्तान बुमराह ने पांचवें टेस्ट के लिए टीम की कमान संभाली थी।

भारतीय टीम को खलेगी बुमराह की कमी

बुमराह इस सीरीज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और काफी हद तक भारतीय टीम के लिए अकेले योद्धा रहे हैं। इस शीर्ष तेज गेंदबाज ने पांच मैचों (9 पारियों) में 13.06 की औसत से 32 विकेट लेकर सीरीज का अंत किया। बुमराह का विकेटों का आंकड़ा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विदेशी सीरीज में किसी भारतीय द्वारा लिया गया सबसे अधिक है। पिछला रिकॉर्ड बिशन सिंह बेदी के नाम था, जिन्होंने भारत के 1977-78 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में 31 विकेट लिए थे।

End Of Feed