EXPLAINED: सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी में गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह? जानें वजह
Jasprit Bumrah injury update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में भारतीय टीम करो या मरो का मैच खेल रही है लेकिन किस्मत ने भारत का साथ नहीं दिया है। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज और कप्तान जसप्रीत बुमराह फिलहाल मैदान से बाहर चल रहे हैं और वे गेंदबाजी करने नहीं आए हैं।
जसप्रीत बुमराह फिटनेस अपडेट (फोटो- AP)
Jasprit Bumrah injury update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल 162 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को उनके फेवरेट गेंदबाज और कप्तान जसप्रीत बुमराह का साथ नहीं मिल रहा है। भारत कप्तान जसप्रीत बुमराह के बिना है, जो रविवार (5 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया की चौथी पारी के रन-चेज़ के दौरान मैदान पर नहीं उतरे थे। 31 वर्षीय बुमराह बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन तीन गेंदों पर शून्य रन बनाकर आउट हो गए, जिससे मेहमान टीम सिर्फ 157 रन पर आउट हो गई।
बुमराह को पहली पारी के दौरान दूसरे दिन 'पीठ में ऐंठन' हुई और उन्होंने मैदान से बाहर जाने से पहले 10 ओवर फेंके। भारतीय कप्तान स्कैन के लिए मैदान से अस्पताल चले गए। शीर्ष तेज गेंदबाज को गेंदबाजी के लिए फिट घोषित नहीं किया गया है क्योंकि भारत का लक्ष्य 161 रन के कुल स्कोर का बचाव करना और श्रृंखला को बराबर करना है। बुमराह मैदान पर नहीं हैं और उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली टीम की अगुवाई कर रहे हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा के 'आराम करने' के बाद, उप-कप्तान बुमराह ने पांचवें टेस्ट के लिए टीम की कमान संभाली थी।
भारतीय टीम को खलेगी बुमराह की कमी
बुमराह इस सीरीज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और काफी हद तक भारतीय टीम के लिए अकेले योद्धा रहे हैं। इस शीर्ष तेज गेंदबाज ने पांच मैचों (9 पारियों) में 13.06 की औसत से 32 विकेट लेकर सीरीज का अंत किया। बुमराह का विकेटों का आंकड़ा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विदेशी सीरीज में किसी भारतीय द्वारा लिया गया सबसे अधिक है। पिछला रिकॉर्ड बिशन सिंह बेदी के नाम था, जिन्होंने भारत के 1977-78 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में 31 विकेट लिए थे।
चोट को लेकर नहीं आया आधिकारिक अपडेट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से इस मामले की गंभीरता पर कोई बयान आना अभी बाकी है, क्योंकि प्रसिद्ध कृष्णा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की टिप्पणियों के अलावा भारतीय खेमे की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। बुमराह का पीठ की चोटों से लंबा इतिहास भारत के लिए चिंता का विषय होगा। स्टार पेसर ने 2023 में पीठ की चोट के लिए सर्जरी करवाई और लगभग एक साल तक खेल से बाहर रहे। भारतीय कप्तान को 2019 में पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर भी हुआ था, जिसके कारण वह तीन महीने से अधिक समय तक मैदान से बाहर रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited