EXPLAINED: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या? जानें वजह
Why Hardik Pandya in not playing against CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या को मौका नहीं दिया गया है। इसके पीछे की वजह क्या है आइए जानते हैं।

हार्दिक पांड्या (फोटो- AP)
Why Hardik Pandya in not playing against CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जा रहा है। इस मैच में जब मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का ऐलान हुआ तो इसमें टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम नहीं था। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिरकार कप्तान होने के बावजूद वे क्यों नहीं खेल रहे हैं। इसके पीछे की वजह हम बताने जा रहे हैं।
दरअसल मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने 17 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी थी," एक आधिकारिक आईपीएल मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया था। "चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित सीजन का उनकी टीम का तीसरा अपराध था, इसलिए पांड्या पर ₹30 लाख का जुर्माना लगाया गया और टीम के अगले मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।" हालांकि हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उपलब्ध होने वाले हैं।
हार्दिक ने ही किया था ऐलान
हार्दिक पांड्या ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुष्टि की कि सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में टीम की अगुआई करेंगे। अपने निलंबन पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक ने कहा, "सूर्यकुमार यादव भारत की भी अगुआई करते हैं। वह पहले मैच में मुंबई इंडियंस की अगुआई करेंगे।" उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे हैं - रोहित (शर्मा), सूर्या और (जसप्रीत) बुमराह। वे हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखते हैं और जब भी मुझे किसी मदद की ज़रूरत होती है, तो वे हमेशा मौजूद रहते हैं।" मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह दस टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे रही। टीम ने 14 लीग चरण के मैचों में से सिर्फ़ चार में जीत हासिल की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

SRH vs LSG IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

SRH vs LSG Aaj Ka Match Kaun Jitega: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

IPL Ank Talika 2025, Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Who Won Yesterday IPL Match (26 March 2025), RR vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL 2025: केएल राहुल की कब होगी आईपीएल 2025 में एंट्री? सामने आई तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited