EXPLAINED: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा को क्यों जाना पड़ सकता है पाकिस्तान ? जानें वजह
Rohit Sharma Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले एक और विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा ऐसे में रोहित शर्मा को वहां जाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों हो रहा है।
रोहित शर्मा पाकिस्तान (फोटो- ICC/AP)
Rohit Sharma Champions Trophy 2025 Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली है। 996 के वनडे विश्व कप के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से भारत उस देश की यात्रा नहीं करेगा। वास्तव में, टूर्नामेंट को हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जहां भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, ऐसी स्थिति हो सकती है कि रोहित शर्मा को मेगा इवेंट से पहले पाकिस्तान की यात्रा करनी पड़े। आईएनएस रिपोर्ट के मुताबिक इसके चांस बढ़ते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि रोहित को क्यों पाकिस्तान जाना पड़ सकता है।
रोहित को क्यों जाना पड़ सकता है पाकिस्तान? (Why Rohit sharma need to travel to Pakistan)
किसी भी ICC टूर्नामेंट से पहले, एक आधिकारिक कार्यक्रम होता है जिसमें ट्रॉफी के साथ भाग लेने वाली टीमों के सभी कप्तानों का फोटोशूट शामिल होता है पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक मेजबान है, इसलिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी 8 कप्तानों का आधिकारिक फोटोशूट वहां आयोजित किया जा सकता है। फोटोशूट कहां होगा इसे लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अगर ये पाकिस्तान में होता है तो रोहित शर्मा को भारतीय कप्तान होने के नाते जाना पड़ सकता है।
क्या रोहित शर्मा जाएंगे पाकिस्तान?
रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने की चर्चाओं के बीच टाइम्स नाउ को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने को लेकर फिलहाल कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है। भारतीय टीम के स्क्वॉड के ऐलान के बाद इस पर विचार किया जाएगा। अगर रोहित पाकिस्तान जाते हैं तो ये उनके करियर में पहली बार होगा जब वे भारत के पड़ोसी देश में कदम रखेंगे।
पीसीबी कर रहा बड़े समारोह की तैयारी
समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन समारोह के लिए एक भव्य कार्यक्रम की योजना बना रहा है। यह कार्यक्रम संभवतः 16 या 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों के कप्तानों के शामिल होने की संभावना है। अन्य कप्तानों के साथ, रोहित शर्मा के भी उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो ये ऐतिहासिक हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited