EXPLAINED: भारत की प्लेइंग 11 में शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली जगह? जानें वजह

Why Shubman Gill not part of Team India playing XI: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनके प्लेइंग 11 से बाहर होने के पीछे की क्या वजह हो सकती है आइए जानते हैं।

Why Shubman Gill is not part of team india playing XI in boxing day test

शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली जगह (फोटो- AP)

Why Shubman Gill not part of Team India playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न के प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस हारने के बाद कप्तान रोहित ने जैसे ही टीम की प्लेइंग 11 का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल भारतीय टीम ने स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को बाहर करने का बड़ा फैसला उठाया है। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है। साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी की बल्लेबाजी पर भी भरोसा जताया गया है। ऐसे में गिल को आखिरकार बाहर क्यों किया गया इसके पीछे की वजह जानते हैं।

गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने से कई सवाल उठे कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शानदार रिकॉर्ड रखने वाले भारतीय स्टार को प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर रखा गया। हालांकि, भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने खुलासा किया कि प्रबंधन ने मेलबर्न की परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया और गिल को बाहर नहीं किया गया है, वह सिर्फ टीम के कांबिनेशन में वे अपनी जगह बनाने में असमर्थ हैं।

गिल को बाहर रखे जाने पर टीम के असिसटेंट कोच अभिषेक नायर ने पहले दिन की समाप्ति के बाद मीडिया से कहा कि "पिच को देखते हुए, हमें लगा कि वाशी जड्डू के साथ मिलकर एकजुटता दिखा सकते हैं। मुझे शुभमन के लिए दुख है, लेकिन वह समझते हैं। उन्हें वास्तव में बाहर नहीं किया गया है, बस संयोजन में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।"

गिल का प्रदर्शन रहा निराशाजनक

अभिषेक नायर के मुताबिक गिल टीम के कांबिनेशन में नहीं बैठते हैं। इसके पीछे उनका मौजूदा फॉर्म भी हो सकता है। गिल पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे और दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में वे कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। गाबा में तो वे केवल 1 रन बनाकर चलते बने थे। ऐसे में उन्हें खिलाने के लिए नीतीश रेड्डी जो कि दमदार फॉर्म में चल रहे हैं उन्हें बाहर रखना वाजिब नहीं था।

रोहित के टॉप ऑर्डर में खेलने का निर्णय भी पड़ा भारी

वहीं केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी के बाद और रोहित के छठे नंबर पर खराब परफॉर्मेंस ने भी गिल के लिए परेशानी खड़ी कर दी। रोहित टॉप ऑर्डर में वापिस आना चाहते हैं। वहीं केएल राहुल को नीचे भेजना सही नहीं रहता ऐसे में गिल को ही अपनी जगह की कुर्बानी देनी पड़ी।

सेना देशों में खास नहीं रिकॉर्ड

शुभमन गिल का सेना देश जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और द.अफ्रीका शामिल हैं वहां पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। वे अब तक 12 मैचों में केवल 541 रन बना पाए हैं और उनका एवरेज केवल इनिंग के हिसाब से 23 का है। वे केवल 2 अर्धशतक जड़ पाए हैं और शतक की तलाश अभी तक जारी है। ऐसे में उनका खराब रिकॉर्ड भी प्लेइंग 11 से बाहर होने की बड़ी वजह हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited