EXPLAINED: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं सुनील नरेन? जानें वजह

Why Sunil Narine in not playing Today: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सातवें मैच में केकेआर के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इसके पीछे की वजह हम बताने जा रहे हैं।

Sunil narine

सुनील नरेन (फोटो- AP)

Why Sunil Narine in not playing Today: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) वर्तमान में आईपीएल 2025 में असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भिड़ रही है। टॉस हो चुका है और अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, मैच से सबसे बड़ी खबर यह है कि केकेआर के दिग्गज और सुपरस्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन इस मैच में नहीं खेलेंगे।

सुनील नरेन KKR फ्रैंचाइज़ी का एक बड़ा हिस्सा हैं और यह उनके लिए एक बड़ा झटका है कि वेस्टइंडीज का सुपरस्टार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेल रहा है। टॉस के समय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पुष्टि की कि नरेन को आराम दिया गया है क्योंकि वह ठीक नहीं हैं।नरेन की जगह केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली को शामिल किया है।

KKR के लिए IPL 2025 की खराब शुरुआत

गत चैंपियन KKR को IPL 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स, कोलकाता में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। कप्तान अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक की बदौलत वे अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे। हालांकि, देर से आउट होने के कारण वे केवल 174 रन ही बना पाए। RCB ने केवल 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (KKR vs RR Playing XI)

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (सी), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited