EXPLAINED: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए दुबई के साथ-साथ लाहौर का भी क्यों किया गया है चयन? जानें समीकरण

Champions Trophy 2025 Final: अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस मेगा टूर्नामेंट में फाइनल 9 मार्च को होने वाला है। हालांकि फाइनल के लिए दो जगहों का जिक्र किया गया है आइए जानते हैं कि इससे पीछे की वजह क्या है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल (फोटो- PTI)

Champions Trophy 2025 Final: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार, 24 दिसंबर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पूरे कार्यक्रम की घोषणा की। ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और UAE में चार स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान के पास 50 ओवर के टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार हैं, जो 2017 के बाद पहली बार क्रिकेट कैलेंडर में वापस आ रहा है, लेकिन भारत के मैच दुबई में आयोजित किए जाएंगे।

व्यापक विचार-विमर्श के बाद, ICC, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) एक हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हुए। भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे, जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होंगे।

फाइनल को लेकर इसीलिए दो स्थानों का चयन

आईसीसी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 9 मार्च को फाइनल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए दो स्थानों का जिक्र किया गया है। इसमें पहला पाकिस्तान में स्थित लाहौर है वहीं दूसरा यूएई स्थित दुबई है। इसके पीछे ये लॉजिक दिया गया है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंचती है तो इसका आयोजन दुबई स्टेडियम में किया जाएगा। वहीं अगर भारत बाहर हो जाती है तो इसका फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना तय है।

End Of Feed