अर्धशतकीय पारी के साथ टी20 क्रिकेट में डुप्लेसी का बड़ा रिकॉर्ड, दूसरे अफ्रीकी खिलाड़ी बने
RCB vs GT: आरसीबी के कप्तान ने गुजरात के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले में केवल 18 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने विराट के साथ पहले विकेट के लिए तेजी से 92 रन जोड़े।
फाफ डुप्लेसी (साभार-IPL)
- फाफ डुप्लेसी ने जड़ा आईपीएल 2024 का तीसरा अर्धशतक
- केवल 18 गेंद में पूरी की अपनी फिफ्टी
- टी20 क्रिकेट में दस हजार रन भी पूरे किए।
RCB vs GT: आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ करो या मरो मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। डुप्लेसी ने केवल 18 गेंद में अपना यह अर्धशतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। यह इस सीजन डुप्लेसी का तीसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने मुंबई के खिलाफ 61 और हैदराबाद के खिलाफ 62 रन की पारी खेली। हालांकि, वह अपनी पारी को ज्यादा बड़ी नहीं बना पाए और 23 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोशुआ लिटिल ने शाहरुख खान के हाथों कैच कराया।
विराट के साथ की विस्फोटक साझेदारी फाफ डुप्लेसी ने 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट के साथ विस्फोटक शुरुआत की। दोनों ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और केवल 35 गेंद में 92 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में फाफ का योगदान 64 रन जबकि विराट का योगदान 12 गेंद में 28 रन रहा।
पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले आरसीबी खिलाड़ीडुप्लेसी आईपीएल में पावरप्ले में आरसीबी की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर करने वाले खिलाड़ी भी बन गए। 23 गेंद में 64 रन की पारी खेल कर जब फाफ आउट हुए तब पावरप्ले चल रहा था और उन्होंने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। गेल ने साल 2012 में आरसीबी के लिए खेलते हुए पावरप्ले में 50 रन बनाए थे।
पावरप्ले में आरसीबी के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड
64 - फाफ डु प्लेसिस बनाम गुजरात, 2024*
50 - क्रिस गेल बनाम पुणे वॉरियर्स, 2012
50 - क्रिस गेल बनाम पुणे वॉरियर्स, 2013
50 - क्रिस गेल बनाम पंजाब, 2015
टी20 क्रिकेट में पूरे किए 10,000 रन इस पारी के साथ ही फाफ डुप्लेसी ने टी20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे कर लिए। इस मैच से पहले उन्हें 25 रन की दरकार थी। जैसे ही फाफ ने 26वां रन लिया उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने दस हजार रन पूरे कर लिए। वह टी20 क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले दूसरे अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। पहले नंबर पर डेविड मिलर हैं जिनके नाम 476 मैच में 10,230 रन हैं। फाफ के अब 369 मैच में 10,048 रन पूरे कर लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND vs AUS: रवि शास्त्री ने बताया ऑस्ट्रेलिया को दवाब में लगाने का ट्रिक, बस रोहित को कहना होगा यह काम
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited