Faf du Plessis Fifty: बड़े मैच में चमके फाफ, सीएसके के खिलाफ जड़ दिया 35 गेंद में अर्धशतक

Faf du Plessis Fifty: आरसीबी के कप्तान फाफ ने सीएसके के खिलाफ कप्तानी पारी खेली। डुप्लेसी ने इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने इस अहम मुकाबले में कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की।

फाफ डुप्लेसी (साभार-IPL)

Faf du Plessis Fifty: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कप्तानी पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से फाफ और कोहली ने अपनी टीम का विस्फोटक शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए तेजी से 58 गेंद में 78 रन की साझेदारी की। विराट 29 गेंद में 47 रन की पारी खेल कर आउट हुए। लेकिन इसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली।

35 गेंद में जड़ा अर्धशतकफाफ डुप्लेसी ने 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौका और 3 छक्के लगाए। फाफ डुप्लेसी का इस सीजन यह चौथा अर्धशतक है। आईपीएल में यह उनका 38वां अर्धशतक है। हालांकि, वह अपनी इस पारी को बड़ा नहीं कर पाए और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार ने स्टेड ड्राइव खेला और गेंद मिचेल सैंटनर की उंगलियों को छूते हुए विकेट से जा लगी। फाफ उस वक्त क्रीज से बाहर थे और तीसरे अंपायर ने कई बार रिप्ले देखने के बाद उन्हें आउट करार दिया। हालांकि, इस निर्णय से फाफ और आरसीबी का खेमा नाराज दिखा। इस सीजन फाफ का प्रदर्शन शानदार रहा है। 14 मैच में उन्होंने 30 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से 397 रन पूरे कर लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed