क्या T20 वर्ल्ड कप से पहले द.अफ्रीका की टीम में लौटेंगे फाफ डुप्लेसी? खुद किया बड़ा खुलासा
Faf du Plessis return: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है। इसे लेकर स्टार बल्लेबाज ने खुद बड़ा खुलासा किया है।
फाफ डु प्लेसिस (फोटो- faf du plessis twitter)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी के सामने राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का विकल्प है लेकिन इस पर गंभीरता से विचार करने से पहले वह पूर्ण फिटनेस हासिल करना चाहते हैं।दक्षिण अफ्रीका के कोच रॉब वाल्टर ने हाल में संकेत दिए थे कि डुप्लेसी, क्विंटन डिकॉक और रिली रोसो जैसे सीनियर पेशेवर खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं।
डुप्लेसी ने सितंबर में अपनी एक कोहनी का ऑपरेशन करवाया था और इसलिए ऐसी किसी संभावना पर विचार करने से पहले वह पूरी तरह फिट होना चाहते हैं।डुप्लेसी ने पीटीआई से कहा,‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि इसके (दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी) लिए प्रक्रिया नहीं चल रही है। मेरे कहने का मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अब भी इस खेल का चरम है। आपको अब भी यह महसूस होता है कि यही वह मुकाम है जहां क्रिकेट में आपको सबसे अधिक दबाव महसूस होता है और जहां आप एक खिलाड़ी के रूप में जीवंत महसूस करते हैं।’’
फिलहाल फिटनेस पर ध्यान- डु प्लेसिस
उन्होंने कहा -'अभी मैंने ऑपरेशन के बाद क्रिकेट में वापसी की है। अभी मैं किसी तरह का दबाव नहीं ले रहा हूं और वास्तव में फिर से क्रिकेट का आनंद उठा रहा हूं तथा अपने हाथ को पहले वाली स्थिति में लाने के लिए प्रयासरत हूं।'डुप्लेसी ने कहा,'यह (दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी) अभी केवल एक प्रक्रिया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा है कि मार्च में टी20 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया जाएगा, इसलिए अच्छा प्रदर्शन करके यह सुनिश्चित करना खिलाड़ियों का काम है कि वे चयन के लिए पात्र हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पीसीबी ने किया ट्राइंगुलर सीरीज के वेन्यू में बदलाव, अब मुल्तान में नहीं यहां खेले जाएंगे मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को बताया तीनों फॉर्मेट का महानतम गेंदबाज
ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में टॉप पर बरकरार, कंगारू गेंदबाज ने लगाई 29 स्थान की छलांग
चोटिल होने के बावजूद चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम में चुना जाएगा ये बल्लेबाज !
NZ vs SL Highlights: काम नहीं आई तीक्ष्णा की हैट्रिक, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 113 रन से हराया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited