IPL 2024: राजस्थान के खिलाफ हार के बाद डुप्लेसी ने बताया, कहां हुई उनकी टीम से चूक
आईपीएल 2024 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की 6 विकेट के अंतर से हार के बाद फॉफ डुप्लेसी ने बताया कि मैच में उनकी टीम से कहा हुई चूक?
फॉफ डुप्लेसी(साभार IPL/BCCI)
- आरसीबी की राजस्थान के खिलाफ मिली 6 विकेट से मात
- सीजन में अबतक खेले पांच मैच में से गंवाए चार
- अंक तालिका में आरसीबी पहुंची आठवें पायदान पर
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स के हाथों आईपीएल के मैच में छह विकेट से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने कहा कि विकेट पेचीदा था और उन्हें लगा था कि 190 के आसपास स्कोर अच्छा होगा। विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 183 रन बनाये । लेकिन जवाब में जोस बटलर के शतक की बदौलत रॉयल्स ने पांच गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की।
पहली पारी में विकेट था थोड़ा पेचिदा
डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा,'जब मैं विराट के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तब विकेट काफी पेचीदा लगा। हमें लगा कि 190 का स्कोर सही होगा। हमें 10-15 रन और बनाने चाहिये थे। विराट अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। विराट या ग्रीन या उसके बाद डीके को आना था लिहाजा हम कुछ और रन बना सकते थे और हमने कोशिश भी की लेकिन शॉट लगाना मुश्किल हो गया था।'
और पढें: IPL 2024, RR vs RCB: बटलर का खामोश बल्ला अपने घर में जमकर चला, छक्के के साथ पूरा किया शतक
दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए बेहतर हुआ विकेट
उन्होंने कहा,'स्पिनरों की गेंद बल्ले के नीचे आ रही थी। बाद में निश्चित तौर पर पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई। ओस का भी असर था। लेकिन पिच का यही नेचर था। मुझे लगता है कि टॉस की भूमिका अहम रही। उन्होंने अच्छा टॉस जीता। शुरुआत के चार ओवर हमारे लिए बेहतरीन रहे थे। लेकिन इसके बाद स्पिनर के एक ओवर में 20 रन चले गए जिसने दबाव वापस हमारे ऊपर आ गया।
मैक्सवेल से क्यों नहीं कराई गेंदबाजी?
मैक्सवेल से गेंदबाजी नहीं कराने के फैसले का बचाव करते हुए डुप्लेसी ने कहा, दाहिने हाथ के बल्लेबाज मैदान में थे। इसी वजह से मैंने बांए हाथ के स्पिनर मयंक का चुनाव किया जो इस सीजन हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद हमने लेग स्पिनर(हिमांशु) को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर लाए। उनकी गेंद बाहर की ओर जा रही थीं। आप हमेशा आक्रामक विकल्प का चुनाव करना चाहते हैं। ये दो मैदान पर थे और हमें एक विकेट की दरकार थी। हमारी योजना था कि अगर पॉवरप्ले में बांए हाथ का बल्लेबाज मैदान में होगा तो मैक्सवेल से बल्लेबाजी कराएंगे। लेकिन यशस्वी जायसवाल का विकेट चटकाने के बाद दो दाहिने हाथ के बल्लेबाज बैटिंग कर रहे थे। तब मुझे नहीं लगा की ये ऑफ स्पिनर का इस्तेमाल कराने का सही वक्त है।
IPL 2024, RCB vs RR: जयपुर में कोहली का विराट प्रदर्शन, अपने नाम किया एक और तगड़ा रिकॉर्ड
औसत रही फील्डिंग
राजस्थान के खिलाफ मैच में आरसीबी की फील्डिंग को औसत बताते हुए डुप्लेसी ने कहा, आईपीएल के स्टैंडर्ड के लिहास से अच्छी नहीं थी। हम अच्छी फील्डिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं कैच छोड़ने को लेकर चिंचित नहीं हूं। मैं फील्डिंग के लिहाज से बेहतर इंटेन्सिटी का अपेक्षा कर रहा हूं।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited