IPL 2024: राजस्थान के खिलाफ हार के बाद डुप्लेसी ने बताया, कहां हुई उनकी टीम से चूक

आईपीएल 2024 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की 6 विकेट के अंतर से हार के बाद फॉफ डुप्लेसी ने बताया कि मैच में उनकी टीम से कहा हुई चूक?

फॉफ डुप्लेसी(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आरसीबी की राजस्थान के खिलाफ मिली 6 विकेट से मात
  • सीजन में अबतक खेले पांच मैच में से गंवाए चार
  • अंक तालिका में आरसीबी पहुंची आठवें पायदान पर

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स के हाथों आईपीएल के मैच में छह विकेट से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने कहा कि विकेट पेचीदा था और उन्हें लगा था कि 190 के आसपास स्कोर अच्छा होगा। विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 183 रन बनाये । लेकिन जवाब में जोस बटलर के शतक की बदौलत रॉयल्स ने पांच गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की।

पहली पारी में विकेट था थोड़ा पेचिदा

डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा,'जब मैं विराट के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तब विकेट काफी पेचीदा लगा। हमें लगा कि 190 का स्कोर सही होगा। हमें 10-15 रन और बनाने चाहिये थे। विराट अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। विराट या ग्रीन या उसके बाद डीके को आना था लिहाजा हम कुछ और रन बना सकते थे और हमने कोशिश भी की लेकिन शॉट लगाना मुश्किल हो गया था।'

End Of Feed