Major League Cricket: मुंबई के खिलाफ RCB के कप्तान का गरजा बल्ला, 160 की स्ट्राइक रेट से जड़ दिया अर्धशतक
Major League Cricket 2024, TSK vs MINY: मेजर लीग क्रिकेट 2024 में आज (15 जुलाई 2024) को टेक्सास सुपर किंग्स का सामना एमआई न्यूयॉर्क से हुआ। इस दौरान टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला जमकर गरजा।
फाफ डु प्लेसिस टीम के अन्य सदस्यों के साथ। (फोटो- Major League Cricket Twitter)
Major League Cricket 2024, MI New York vs Texas Super Kings: आईपीएल में आरसीबी की कमान संभालने वाले फाफ डु प्लेसिस का बल्ला एक फिर फटाफट क्रिकेट में जमकर गरजा। मेजर लीग क्रिकेट 2024 में टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 160.53 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर 4 चौके और इतने की छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। यह उनका मेजर लीग क्रिकेट के मौजूदा सीजन में पहला अर्धशतक है। उनकी इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत टेक्सास सुपर किंग्स की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान हैं।
वॉशिंगटन के खिलाफ जड़ा था शतक
लीग के पांचवें मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस ने तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ शतक जड़ा था। उन्होंने 172.41 की स्ट्राइक रेट से 58 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 100 रन बनाए थे। लीग के मौजूदा सीजन में सिर्फ दो लोग ही शतक जड़ चुके हैं। फाफ डू प्लेसिस के अलावा रयान रिकेलटन ने 103 रन की नाबाद पारी खेली थी।
200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस तूफानी पारी खेले जाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर गेंदबाजों को अच्छा खासा परेशान किया है। उन्होंने 4 मैचों में 164.56 की स्ट्राइक रेट और 52.25 की औसत से कुल 209 रन बनाए हैं। वे अभी तक लीग के टॉप स्कोरर हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर उनकी टीम का स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे है, जो 164 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं, जो 4 मैचों में 126 रन बनाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited