Major League Cricket: प्लेसिस और कॉन्वे का धमाकेदार प्रदर्शन, एमआई के खिलाफ जीत हासिल कर चैलेंजर राउंड में पहुंची सुपर किंग्स

Major League Cricket, Texas Super Kings vs MI New York: मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्यूयॉर्क को 9 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया चैलेंजर राउंड में पहुंच गई है। एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस और डेवोन कॉन्वे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

जीत का जश्न मनाते हुए टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाड़ी। (फोटो- Major League Cricket X)

Major League Cricket, Texas Super Kings vs MI New York: फाफ डु प्लेसिस और डेवोन कॉन्वे के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत टेक्सास सुपर किंग्स की टीम खिताबी मुकाबले के करीब पहुंच चुकी है। टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्यूयॉर्क ने 9 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम चैलेंजर राउंड में पहुंच चुकी है। मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने 9 गेंद शेष राहते हुए एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

राशिद ने खेली अर्धशतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 20 रन के अंदर टीम के दो खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। मोनांक पटेल और राशिद खान ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला। राशिद खान ने 30 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। यह उनका मौजूदा सीजन में दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले भी टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, मोनांक पटेल ने 41 गेंदों 5 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए। हालांकि, वे अर्धशतक से चूक गए। टेक्सास सुपर किंग्स के मार्कस स्टोइनिस और एरोन हार्डी ने दो-दो विकेट चटकाए।

फाफ डु प्लेसिस ने खेली कप्तानी पारी

जवाब में खेलने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने 9 गेंद शेष रहते हुए एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 72 रन भी बनाए। यह उनका मौजूदा सीजन में तीसरा अर्धशतक है। इसके साथ ही वे 375 रन के साथ टॉप स्कोरर हैं। वहीं, डेवोन कॉन्वे ने 43 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, एरोन हार्डी ने 22 गेंदों पर 3 चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन की नाबाद पारी खेली। एमआई न्यूयॉर्क के नोस्टुश केन्जिगे एक विकेट चटकाने में सफल रहा।

End Of Feed