'अंपायर मिले हुए हैं..' पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट की खुली पोल, धाकड़ ऑलराउंडर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Pakistan domestic cricket: एक तरफ जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड डोमेस्टिक क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए चैंपियंस कप का आयोजन कर रहा है वहीं दूसरी ओर इसी टूर्नाेमेंट में उनके डोमेस्टिक क्रिकेट में अंपायरिंग के खराब स्तर की पोल खुल गई है। देश के क्रिकेटर ने ही बड़ा खुलासा कर दिया है।

faheem ashraf

फहीम अशरफ (फोटो- X)

Pakistan domestic cricket: पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने एक चौंकाने वाले खुलासे में देश के घरेलू क्रिकेट सर्किट में अंपायरिंग के मानकों की आलोचना की है, जिससे खेलभावना पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। चैंपियंस वन डे कप 2024 में एक खेल के बाद मैच के बाद के इंटरव्यू के दौरान बोलते हुए, अशरफ ने टेलीविज़न और गैर-टेलीविज़न मैचों के बीच अंपायरिंग के मानकों में भारी अंतर की ओर इशारा किया और उन्होंने अंपायर और खिलाड़ियों की मिलीभगत का भी इशारा किया।

ऑलराउंडर ने कहा कि जबकि शीर्ष अंपायर उच्च स्तर पर आगे बढ़ गए हैं और पाकिस्तान से बाहर चले गए हैं, घरेलू स्तर पर अंपायरिंग की गुणवत्ता घटिया बनी हुई है, जो अक्सर व्यापक मीडिया कवरेज की कमी के कारण किसी का ध्यान नहीं जाती है।

पाकिस्तान में अंपायरिंग का स्तर खराब

फहीम अशरफ ने कहा कि "हमारे अच्छे अंपायर आगे बढ़ गए हैं। घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग भी ऐसी ही (खराब) है, लेकिन क्योंकि टीवी कवरेज नहीं है, इसलिए किसी को पता नहीं है... अब (चैंपियंस कप के साथ) हर कोई जानता है कि पाकिस्तान में अंपायरिंग किस स्तर पर है। अच्छा या बुरा, अब हर कोई जानता है... उन्हें नियुक्त करने वाले पैनल को अब यह देखना होगा कि किसको किस स्तर पर अंपायरिंग करनी चाहिए।"

अंपायर अपने दोस्त क्रिकेटरों का लेते हैं पक्ष

अशरफ की आलोचना के केंद्र में यह आरोप है कि घरेलू क्रिकेट में अंपायर अक्सर उन खिलाड़ियों का पक्ष लेते हैं जिनके साथ उनके व्यक्तिगत संबंध होते हैं।उन्होंने खुलासा किया कि "घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ी अंपायरों के दोस्त होते हैं, इसलिए वे बच जाते हैं या अंपायर उनके (फोन) नंबर ले लेते हैं। मैं सीधे तौर पर कह रहा हूं।" अशरफ के अनुसार, यह प्रथा खेल की निष्पक्षता और अखंडता को कमजोर करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited