हद हो गई ! सेलेक्टर पद के लिए आए सचिन, धोनी और सहवाग के फर्जी 'सीवी'

Fake CV of Sachin, Dhoni and Sehwag for selector post: राष्ट्रीय चयन समिति के उम्मीदवारों के ‘बायो डाटा’ चेक करने के लिये ‘मेल बॉक्स’ खोला तो वे सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नाम के आवेदन देखकर हैरान रह गये। बोर्ड को 600 से ज्यादा ईमेल आवेदन मिले हैं।

बीसीसीआई को मिले फर्जी सीवी (BCCI)

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अधिकारियों ने जब भावी राष्ट्रीय चयन समिति के उम्मीदवारों के ‘बायो डाटा’ चेक करने के लिये ‘मेल बॉक्स’ खोला तो वे सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नाम के आवेदन देखकर हैरान रह गये। और इतना ही काफी नहीं था कि इस पद के लिये पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की हुई थी।

संबंधित खबरें

बस इतना था कि ये सभी ‘बायो डाटा’ कुछ धोखेबाजों ने ‘स्पैम ईमेल आईडी’ से किये थे जिनका इरादा बीसीसीआई से कुछ मजा लेने का था।बीसीसीआई को पांच सदस्यीय चयन पैनल के लिये 600 से ज्यादा ईमेल आवेदन मिले हैं और इसमें से कुछ ‘फर्जी आईडी’ से बने हैं जो तेंदुलकर, धोनी, सहवाग और इंजमाम के नाम की हैं। गंभीरता से बात करें तो क्रिकेट सलाहकार समिति इन पदों के लिये 10 नाम की छंटनी करेगी।

संबंधित खबरें

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘करीबन 600 आवेदन हमें मिल गये हैं और कुछ ‘फर्जी आईडी’ से मिले थे जो धोनी, सहवाग और तेंदुलकर के नाम की थीं। वे ऐसा करके बीसीसीआई का समय बर्बाद कर रहे हैं। ’’

संबंधित खबरें
End Of Feed