Pakistan, T20 World Cup: पाक टीम में बदलाव, उस्मान कादिर की जगह ये धुरंधर शामिल

Pakistan T20 World Cup squad, Fakhar Zaman replaces Usman Qadir: टी20 विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में अंतिम समय पर एक बड़ा बदलाव किया गया है। पाकिस्तानी खिलाड़ी उस्मान कादिर की जगह फखर जमान को पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह दे दी गई है।

फखर जमान (ICC)

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीमों में अंतिम बदलावों का सिलसिला जारी है। पाकिस्तानी टीम मेंं भी शुकवार को एक बड़ा बदलाव हुआ जिसका ऐलान कर दिया गया है। टीम में अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान को शामिल कर लिया गया है। उनको पाकिस्तानी स्पिनर उस्मान कादिर की जगह टीम में जगह मिली है जो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि रिजर्व खिलाड़ी में शामिल जमान टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल होंगे। कादिर अंगूठे की फ्रैक्चर से उबरने में विफल रहे है। वह अब टीम के रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में होंगे। पीसीबी से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘यह बदलाव आवश्यक था क्योंकि उस्मान कादिर दाहिने अंगूठे की हेयरलाइन फ्रैक्चर से उबरना नहीं पाये है। उन्हें यह चोट कराची में इंग्लैंड के खिलाफ 25 सितंबर टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान लगी थी। यह लेग स्पिनर 22 अक्टूबर से पहले चयन के लिए उपलब्ध नहीं होगा।’’

पीसीबी ने बताया कि जमां शनिवार को शाहीन शाह अफरीदी के साथ लंदन से ब्रिस्बेन पहुंचेंगे और इंग्लैंड (17 अक्टूबर) और अफगानिस्तान (19 अक्टूबर) के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। इस दौरान टीम प्रबंधन बायें हाथ के इस बल्लेबाज की फिटनेस का आकलन करेगी। दुबई में एशिया कप फाइनल में क्षेत्ररक्षण के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद जमां इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गयी घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए थे।

End Of Feed