Delhi vs Railways: एक बार फिर सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली से मिलने मैदान पर पहुंचे फैंस
Delhi vs Railways: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में एक बार फिर विराट के सुरक्षा पर उस वक्त सवाल उठ गए जब कुछ फैंस उनसे मिलने पिच पर दाखिल हो गए। यह इस मैच में इस तरह की दूसरी घटना है जो डीडीसीए के लिए चिंता का विषय है।

रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली (साभार-X)
Delhi vs Railways: दिल्ली और रेलवे के बीच यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान शनिवार को तब सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली जब तीन अति उत्साही प्रशंसक विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में उतर गए। प्रशंसकों के लिए अपने क्रिकेट नायकों से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ना आम बात है लेकिन ऐसा अक्सर अंतरराष्ट्रीय मैचों में देखने को मिलता है लेकिन कोहली की रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी करने के कारण दर्शक यहां स्टेडियम में पहुंच रहे हैं जबकि अमूमन रणजी ट्रॉफी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाते रहे हैं।
इस मैच में कोहली की उपस्थिति के कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है लेकिन इसके बावजूद तीन प्रशंसक 20 से अधिक गार्डों के समूह को चकमा देकर मैदान पर आने में कामयाब रहे। इन तीनों प्रशंसकों को हालांकि तुरंत ही पकड़ लिया गया और वह कोहली के करीब नहीं जा पाए। यह घटना लंच से ठीक पहले घटी जब कोहली कवर पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। मैच के पहले दिन भी एक प्रशंसक मैदान पर उतरकर भारतीय सुपरस्टार के पांव छूने में सफल रहा था।
कोहली को खेलते हुए देखने के लिए पहले दिन लगभग 12000 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। कोहली को हालांकि मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 15 गेंदों पर छह रन बनाए। तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने पूर्व भारतीय कप्तान का ऑफ स्टंप उखाड़कर उनका बेशकीमती विकेट लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के सवाल पर लाहौर में राजीव शुक्ला ने दिया दो-टूक जवाब

Mushfiqur Rahim Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी की निराशा के बाद एक और खिलाड़ी ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास

NZ vs SA: नॉकआउट में फिर चोकर्स साबित हुई साउथ अफ्रीका, कप्तान बावुमा ने बताया क्यों हारी उनकी टीम

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज

Who Won Yesterday Cricket Match (05 March, 2025): कल का मैच कौन जीता? NZ vs SA, न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited