टीम का हित या नेचुरल गेम के नाम पर मनमानी, गैर-जिम्मेदाराना शॉट पर कब सुधरेंगे ऋषभ पंत

Rishabh Pant: मेलबर्न टेस्ट की हार के पीछे यूं तो कई दोषी खिलाड़ी हैं, लेकिन एक खिलाड़ी सबसे बड़ा दोषी है और वह है विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। वह दोनों पारी में जिस तरह से आउट हुए उसको देखते हुए सवाल उठता है कि नेचुरल गेम के नाम पर वह कब तक टीम हित से समझौता करते रहेंगे।

rishabh pant ​shot selection

ऋषभ पंत (साभार-AP)

Rishabh Pant: मेलबर्न टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन के अंतर से जीत लिया। इसके साथ ही पैट कमिंस की टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। यूं तो इस हार के कई गुनहगार हैं, लेकिन सबसे बड़ा गुनहगार ऋषभ पंत हैं। पंत ने जब कार दुर्घटना के बाद आईपीएल में वापसी की थी तो द ग्रेट सुनील गावस्कर ने कहा था कि अगर वह एक पैर पर भी खेल सकें तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ले जाना चाहिए।

पंत पर यह भरोसा यूं ही नहीं आया था, उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई ऐसे कारनामे किए हैं और अपने खेलने की शैली से विरोधी टीम के जबड़े से मैच भी छीना है, लेकिन वक्त के साथ उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा। उन्हें समझना होगा कि टीम की जरूरत क्या है और वह किस तरह खुद के शैली को उस पर हावी नहीं होने देंगे।

सबसे बड़े प्रशंसक को भी आया गुस्सा

सुनील गावस्कर पंत के सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक रहे हैं, लेकिन मेलबर्न की दोनों पारी में उन्होंने जिस तरह से अपनी विकेट फेंकी उसको देखकर वह भी खुद को नहीं रोक पाए और पंत को मूर्ख तक कह डाला। स्थिति की नजाकत को दरकिनार करते हुए पंत गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए।

नेचुरल गेम के नाम पर पार की हद

ऋषभ पंत अपनी एक अलग शैली में बल्लेबाजी करते हैं जो कई बार टीम के लिए फायदेमंद भी रही है, लेकिन ज्यादातर मौकों पर उससे टीम का नुकसान ही हुआ है। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी की बात करें तो टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था और ऐसी स्थिति में जब टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी तो वह स्कॉट बोलैंड की गेंद पर गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर चलते बने। वह तो भला हो नीतीश कुमार रेड्डी को जिन्होंने 114 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की वापसी करा दी।

पंत की विकेट थी टर्निंग प्वाइंट

पहली पारी में गलती करने के बाद भी पंत ने खुद का मूल्यांकन नहीं किया और दूसरी पारी में भी जब लग रहा था कि मैच जायसवाल और वह ड्रॉ कराने में सफल हो जाएंगे तो फिर पंत के नेचुरल गेम खेलने का कीड़ा जाग गया।

बस फिर क्या था उन्होंने पार्ट टाईम गेंदबाज ट्रेविस हेड को हिट करने के प्रयास में अपनी विकेट गंवा दी और मैच भारत के हाथ से फिसल गया। वह 104 गेंद पर 30 रन बनाकर विकेट फेंक कर चले गए। उनके विकेट के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके बाद टीम इंडिया 34 रन ही जोड़ पाई।

पंत पर क्या बोले कप्तान रोहित

ऋषभ पंत के खराब शॉर्ट खेलकर आउट होने पर कप्तान रोहित ने उन्हें अपने शॉर्ट सेलेक्शन पर विचार करने की सलाह दी। उन्होंने कहा 'ऋषभ पंत को यह समझने की ज़रूरत है कि हममें से किसी को भी उसे बताने से ज़्यादा खुद से क्या चाहिए। अतीत में, उसने जो किया, उससे हमें बहुत सफलता मिली है।

उन्होंने कहा यह परिस्थितियों के बारे में है। उन्हें समझना होगा कि क्या आप विपक्ष को खेल में वापस आने देना चाहते हैं? ये वो चीजें हैं जिन्हें उन्हें खुद ही पता लगाने की जरूरत है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited