टीम का हित या नेचुरल गेम के नाम पर मनमानी, गैर-जिम्मेदाराना शॉट पर कब सुधरेंगे ऋषभ पंत

Rishabh Pant: मेलबर्न टेस्ट की हार के पीछे यूं तो कई दोषी खिलाड़ी हैं, लेकिन एक खिलाड़ी सबसे बड़ा दोषी है और वह है विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। वह दोनों पारी में जिस तरह से आउट हुए उसको देखते हुए सवाल उठता है कि नेचुरल गेम के नाम पर वह कब तक टीम हित से समझौता करते रहेंगे।

ऋषभ पंत (साभार-AP)

Rishabh Pant: मेलबर्न टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन के अंतर से जीत लिया। इसके साथ ही पैट कमिंस की टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। यूं तो इस हार के कई गुनहगार हैं, लेकिन सबसे बड़ा गुनहगार ऋषभ पंत हैं। पंत ने जब कार दुर्घटना के बाद आईपीएल में वापसी की थी तो द ग्रेट सुनील गावस्कर ने कहा था कि अगर वह एक पैर पर भी खेल सकें तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ले जाना चाहिए।

पंत पर यह भरोसा यूं ही नहीं आया था, उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई ऐसे कारनामे किए हैं और अपने खेलने की शैली से विरोधी टीम के जबड़े से मैच भी छीना है, लेकिन वक्त के साथ उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा। उन्हें समझना होगा कि टीम की जरूरत क्या है और वह किस तरह खुद के शैली को उस पर हावी नहीं होने देंगे।

सबसे बड़े प्रशंसक को भी आया गुस्सा

सुनील गावस्कर पंत के सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक रहे हैं, लेकिन मेलबर्न की दोनों पारी में उन्होंने जिस तरह से अपनी विकेट फेंकी उसको देखकर वह भी खुद को नहीं रोक पाए और पंत को मूर्ख तक कह डाला। स्थिति की नजाकत को दरकिनार करते हुए पंत गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए।

End Of Feed