IND vs AUS: मैच के बाद रोहित के इस कदम से गदगद हुए फैंस, बोले- इसे कहते हैं प्लेयर्स कैप्टन (वीडियो)
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जो किया उसकी खूब तारीफ हो रही है। दरअसल मैच के बाद जब ट्रॉफी रिसीव करने की बारी आई तो रोहित ने केएल राहुल को आगे कर दिया।
रोहित शर्मा और केएल राहुल (साभार-Twitter)
- भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
- रोहित ने ट्रॉफी केएल राहुल को सौंपी
- फैंस कर रहे हैं रोहित की तारीफ
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की सीरीज को 2-1 से जीत लिया। राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में पहली जीत हासिल की। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से सर्वाधिक 81 रन की पारी रोहित ने जबकि 56 रन की पारी विराट कोहली ने खेली। भारत ने मोहली और इंदौर वनडे जीतकर पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जो किया उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
रोहित की जगह केएल ने ली ट्रॉफी
मैच के बाद जब ट्रॉफी देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को बुलाया गया तो उन्होंने केएल राहुल को ट्रॉफी लेने के लिए आवाज लगाई। केएल राहुल ने ही ट्रॉफी रिसीव की और रोहित ने उनका साथ दिया। रोहित के इस कदम की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि इसलिए रोहित को प्लेयर्स कैप्टन कहा जाता है।
केएल की कप्तानी में ही जीता पहला दो वनडे
टीम इंडिया ने 3 मैच की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच केएल राहुल की कप्तानी मे ही जीते थे। शुरुआत के दो मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। राहुल ने न केवल अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाई बल्कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 मैच में 68 की औसत और 103.82 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए। राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने मोहाली में पहला वनडे जबकि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 साल बाद जीत दर्ज की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
ZIM vs AFG 1st T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK VS SA 1st T20 Highlights: मोहम्मद रिजवान ने खेली तूफानी पारी, लेकिन टीम हारी, दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की बढ़त
Aaj ka Toss koun Jeeta: पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, लिया यह फैसला
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
IND vs AUS: सिराज को लेकर थम नहीं रहा विवाद, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत के सीनियर खिलाड़ियों से की अनोखी मांग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited