IND vs AUS: मैच के बाद रोहित के इस कदम से गदगद हुए फैंस, बोले- इसे कहते हैं प्लेयर्स कैप्टन (वीडियो)

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जो किया उसकी खूब तारीफ हो रही है। दरअसल मैच के बाद जब ट्रॉफी रिसीव करने की बारी आई तो रोहित ने केएल राहुल को आगे कर दिया।

रोहित शर्मा और केएल राहुल (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  1. भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
  2. रोहित ने ट्रॉफी केएल राहुल को सौंपी
  3. फैंस कर रहे हैं रोहित की तारीफ

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की सीरीज को 2-1 से जीत लिया। राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में पहली जीत हासिल की। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से सर्वाधिक 81 रन की पारी रोहित ने जबकि 56 रन की पारी विराट कोहली ने खेली। भारत ने मोहली और इंदौर वनडे जीतकर पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जो किया उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

रोहित की जगह केएल ने ली ट्रॉफी

मैच के बाद जब ट्रॉफी देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को बुलाया गया तो उन्होंने केएल राहुल को ट्रॉफी लेने के लिए आवाज लगाई। केएल राहुल ने ही ट्रॉफी रिसीव की और रोहित ने उनका साथ दिया। रोहित के इस कदम की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि इसलिए रोहित को प्लेयर्स कैप्टन कहा जाता है।

End Of Feed