टीम इंडिया को WTC फाइनल में मिली हार तो फैंस को आई धोनी की याद, जानिए क्या-क्या कहा

Fans remember MS Dhoni after AUS beat IND in WTC Final: टीम इंडिया ने पिछले 10 सालों में एक भी आईसीसी चैंपियनशिप नहीं जीती है। भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। ऐसे में जब डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत को शिकस्त दी तो सबको धोनी याद आ गए।

फैंस को आई धोनी की याद (ICC/AP)

पिछले दस साल से आईसीसी ट्रॉफी को तरस रही भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को जब आस्ट्रेलिया के हाथों विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारी तो क्रिकेटप्रेमियों के सब्र का बांध मानों टूट गया और उन्हें चार आईसीसी खिताब जीतने वाले ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी की याद आई। भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में जीता था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी।
भारत की हार के साथ ही पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का वह बयान भी वायरल हो गया जो उन्होंने कमेंट्री करते समय कहा था। इस पूर्व हरफनमौला ने कहा था कि आईसीसी ट्रॉफी जीतना आसान नहीं है लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी से इसे काफी आसान बना दिया था। धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 विश्व कप के बाद 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। धोनी को इसके साथ ही टेस्ट की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम को दिये जाने वाले तत्कालीन गदा (आईसीसी मेस) को भी उठाने का मौका मिला था।
कई प्रशंसकों ने ट्विटर पर तीनों वैश्विक ट्रॉफी और गदे के साथ धोनी की तस्वीर साझा कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। ट्विटर पर प्रशंसकों का गुस्सा विकेटकीपर श्रीकर भरत के चयन पर भी निकला । पुलकित नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट पर भरत का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘‘ खिलाड़ी ऐसा बनो की कोई आपसे कुछ उम्मीद लगा के ना बैठे।’’
End Of Feed