BCB New President: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष बने फारूक अहमद, बोर्ड मीटिंग के दौरान नजमुल हसन ने दिया था इस्तीफा

BCB New President: बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल गया है। फारूक अहमद को बीसीबी का नया अध्यक्ष चुना गया है। नजमुल हसन के इस्तीफे के बाद उन्हें यह पदभार दिया गया है।

फारूक अहमद। (फोटो- Bangladesh Cricket X)

BCB New President: फारूक अहमद को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का नया अध्यक्ष चुना गया है। नजमुल हसन के इस्तीफे के बाद उन्हें यह पदभार दिया गया है। हसन ने बुधवार को ढाका में हुई एक बोर्ड मीटिंग के दौरान अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल (एनएससी) द्वारा बोर्ड के निदेशकों में नामित किए जाने के बाद फारूक और नजमुल अबीदीन फहीम बुधवार को ढाका में बीसीबी के निदेशकों की बैठक में शामिल हुए थे। एनएससी ने जलाल युनूस और अहमद सज्जादुल आलम की जगह पर फारूक और फहीम को बोर्ड के निदेशकों में शामिल किया था। युनूस ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जबकि आलम ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था।

बीसीबी की बैठक बुधवार को एनएससी के कार्यालय में हुई जिसमें महबूबुल अनम, खालिद महमूद, अकरम खान, सलाउद्दीन अहमद, काजी इनाम अहमद, इफ्तिखार अहमद और फहीम सिन्हा भी शामिल थे। 5 अगस्त को आवामी लीग की सरकार गिरने के बाद से हसन सहित अन्य 16 निदेशक लापता हैं।

बैठक में निदेशकों को बताया गया कि महिला टी20 विश्व कप को बांग्लादेश से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थानांतरित कर दिया गया है लेकिन अक्टूबर में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी अभी भी बांग्लादेश के पास ही है। इसके बाद सीईओ ने तमाम निदेशकों को बताया कि नजमुल ने औपचारिक तौर पर उन्हें यह सूचित कर दिया है कि उन्होंने (नजमुल) बीसीबी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इसके ठीक बाद मौजूदा निदेशकों ने सर्वसम्मति से फारूक को नया अध्यक्ष चुन लिया।

End Of Feed