वाह रे पाकिस्तान! बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहा क्रिकेटर अचानक बना खेल मंत्री

बांए हाथ के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज राजनीति में कदम रखते ही पंजाब प्रांत के कार्यवाहक खेल मंत्री नियुक्त किए गए हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग से लौटकर वो पद गोपनीयता की शपथ लेंगे।

wahab-Riaz

वहाब रियाज

तस्वीर साभार : भाषा

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज वहाब रियाज खेल में सक्रिय रहते हुए राजनीति से जुड़ गये हैं और उन्हें शुक्रवार को देश के पंजाब प्रांत का कार्यवाहक खेल मंत्री बनाया गया है। बांए हाथ का ये तेज गेंदबाज अभी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहा है। वह स्वदेश लौटने पर मंत्री पद का शपथ लेंगे।

खेल मंत्री रहते हुए लेंगे पाकिस्तान सुपर लीग में भागइस 37 साल के खिलाड़ी को पेशावर जाल्मी ने इस साल पाकिस्तान सुपर लीग के लिए टीम में बरकरार रखा है और उम्मीद है कि खेल मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति के बावजूद वह अपनी इस प्रतिबद्धता को पूरा करेंगे। वहाब ने पिछली बार 2020 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 27 टेस्ट, 92 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह पीएसएल में 103 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

सीएम मोहसिन नकवी ने की वहाब की नियुक्त की पुष्टिपंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने शुक्रवार को वहाब की नियुक्ति की पुष्टि की। वह अगले तीन से चार महीनों में पंजाब विधानसभा के चुनाव होने तक संभवत: इस पद पर बने रहेंगे। वहाब ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा कि पूर्व मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा पर उनके,शोएब मलिक और सरफराज अहमद जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ निष्पक्ष रवैया नहीं रखने का आरोप लगाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited