होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

रोहित शर्मा के दिल से अबतक नहीं उतरी है विश्व चैंपियन बनने की खुमारी, कहा जैसे नया...

टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा के दिल से विश्व चैंपियन बनने की खुमारी अबतक नहीं उतर रही है। उन्होंने अहमदनगर में अपनी क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के मौके पर बड़ा बयान दिया है।

T20 World Cup 2024 ChampionT20 World Cup 2024 ChampionT20 World Cup 2024 Champion

टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने अहमदनगर में किया क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन
  • विश्व कप जीत के बाद जैसे मिला नया जीवन
  • विश्व चैंपियन बनने के बाद रोहित ने किया था संन्यास का ऐलान

मुंबई: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि इस साल के शुरू में टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्हें लगा कि जैसे नया जीवन मिल गया है। भारत को पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल खेले गए टी20 विश्व कप में उसने दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लंबे समय से चले आ रहे इंतजार को खत्म किया था।

टी20 विश्व कप जीत के बाद लगा नया जीवन मिल गया

रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में अपने शुरुआती 10 मैच जीते लेकिन अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में वह ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार नहीं पा सकी। रोहित ने अहमदनगर में क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन करते हुए वहां बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों से कहा,'मैं बहुत अच्छी मराठी नहीं बोलता हूं लेकिन फिर भी प्रयास करूंगा। हमारे लिए विश्व कप जीतना सबसे बड़ा लक्ष्य था। विश्व कप जीतने के बाद मुझे लगा जैसे नया जीवन मिल गया है।'

अहमदनगर में शुरू की खेल अकादमी

उन्होंने कहा,'हम यहां अपनी क्रिकेट अकादमी शुरू कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि यह अकादमी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी तैयार करेगी।'

End Of Feed