पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों की इंग्लैंड में बेइज्जती, 'द हंड्रेड' के लिए किस टीम ने नहीं खरीदा
Pakistan cricketers unsold in The Hundred Draft: चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान होने के बावजूद टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शर्मनाक प्रदर्शन और उनके खिलाड़ियों के सीमित ओवर क्रिकेट में गिरते प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड लीग के ड्राफ्ट में उनके 50 क्रिकेटरों को कोई खरीदार नहीं मिला।

द हंड्रेड लीग ड्राफ्ट में नहीं बिके 50 पाकिस्तानी क्रिकेटर
The Hundred League Draft: नसीम शाह, सइम अयूब और शादाब खान जैसे पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों को द हंड्रेड लीग के ड्राफ्ट में कोई खरीदार नहीं मिला जबकि पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों ने नाम दिये थे। पाकिस्तान के 45 पुरूष और पांच महिला क्रिकेटरों के नाम ड्राफ्ट में थे।
नसीम और शादाब शीर्ष वर्ग में थे जिसमें कीमत 120000 पाउंड थी जबकि अयूब 78500 पाउंड वाले वर्ग में था । महिला क्रिकेटरों में आलिया रियाज, फातिमा सना, युसरा आमिर, इरम जावेद और जावेरिया रऊफ जैसी खिलाड़ियों के नाम थे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिले।
इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों द्वारा द हंड्रेड की टीमों में हिस्सा खरीदना इसकी एक वजह हो सकती है । इस समय चार आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस (ओवल इंविंसिबल्स), लखनऊ सुपर जाइंट्स (मैनचेस्टर ओरिजिनल्स), सनराइजर्स हैदराबाद (नार्दर्न सुपरचार्जर्स) और दिल्ली कैपिटल्स (सदर्न ब्रेव) की द हंड्रेड टीमों में हिस्सेदारी है।
इनके अलावा भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी संजय गोविल ने वेल्श फायर में 50 प्रतिशत हिस्सा ले रखा है। इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटरों का सीमित ओवरों के प्रारूप में खराब फॉर्म भी उनके नहीं खरीदे जाने की वजह है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को लग सकता है बड़ा झटका, संजू सैमसन को लेकर भी बड़ा अपडेट

PAK vs NZ 1st T20 Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला

MI vs DC, WPL 2025 Final Match LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा मुंबई और दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला

DC New Captain Announcement: केएल राहुल नहीं, इस देसी खिलाड़ी को बनाया दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान

INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited