Major League Cricket: सुपर किंग्स के खिलाफ इस बल्लेबाज ने की गजब की बल्लेबाजी, मौजूदा सीजन में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

Major League Cricket 2024, Texas Super Kings vs San Francisco Unicorns: मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket 2024) के चैलेंजर मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का सामना टेक्सास सुपर लीग से हुआ। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली।

फिन एलन। (फोटो- Major League Cricket X)

Major League Cricket 2024, Texas Super Kings vs San Francisco Unicorns: मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket 2024) में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज फिन एलन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 190.56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की ओर बल्लेबाजी करने वाले फिन एलन ने 53 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। एलन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम ने अच्छी शुरुआत की। उनकी पारी की बदौलत सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने विशाल स्कोर खड़ा किया। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। टीम ने टेक्सास सुपर किंग्स को विशाल लक्ष्य दिया।

शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

न्यूजीलैंड के फिन एलन ने मेजर लीग क्रिकेट के चैलेंजर मुकाबले में शतकीय पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया और 52 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। वे मौजूदा सीजन में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले रयान रिकेलटन और फाफ डु प्लेसिस ने शतकीय पारी खेली थी।

कॉन्वे-स्मिथ से आगे निकले एलन

फिन एलन रन बनाने के मामले में डेवोन कॉन्वे और स्टीव स्मिथ से आगे निकले गए हैं। उन्होंने 8 मैचों में 195.33 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। स्टीव स्मिथ 248 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं, जबकि डेवोन कॉन्वे 231 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं। वहीं, फाफ डु प्लेसिस 375 रन के साथ टॉप स्कोरर की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं।

End Of Feed