ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप से पहले BCCI की बढ़ी चिंता, ईडन गार्डन्स स्टेडियम में लगी आग
ODI World Cup 2023, Kolkata Eden Gardens Fire: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कई मैच होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई की चिंता बढ़ गई है। बुधबार की देर रात ईडन गार्डन्स के ड्रेसिंग रूम में आग लग गई, जिससे काफी नुकसान हुआ है।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में लगी आग। (फोटो- Twitter)
ODI World Cup 2023, Kolkata Eden Gardens Fire: वनडे वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भी कई मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कांट्रोल बोर्ड (BCCI) की चिंता बढ़ गई। बुधवार की देर रात कोलकाता के ईडन गार्डन्स के ड्रेसिंग रूम में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दो दमकर की गाड़ियां पहुंची थी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि रात 11.50 बजे आग लगी थी।संबंधित खबरें
ड्रेसिंग रूम के फॉल्स सीलिंग में लगी आग
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता के ईडन गार्डन्स के ड्रेसिंग रूम की फॉल्स सीलिंग में आग लग गई। नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि नुकसान ज्यादा नहीं हुआ है। ड्रेसिंग रूम में रखे खिलाड़ियों का सारा सामाल ल गया। आग लगाने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, आग लगने का कारण पता किया जा रहा है। संबंधित खबरें
रेनोवेशन का चल रहा है काम
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप के पांच मुकाबले होंगे। इसको लेकर स्टेडियम में रेनोवेशन का काम तेजी से चल रहा है। स्टेडियम में होने वाले काम को 15 सितंबर का पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। संबंधित खबरें
ईडन गार्डन्स में होंगे ये पांच मैच
तारीख | बनाम |
28 अक्टूबर | बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स |
31 अक्टूबर | पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश |
5 नवंबर | भारत बनाम पाकिस्तान |
11 नवंबर | इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान |
16 नवंबर | दूसरा सेमीफाइनल |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited