FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, टाइम्स ग्रुप के एमडी और बेनेट यूनिवर्सिटी ने चांसलर विनीत जैन बोले यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास
पैडल टूर्नामेंट की शुरुआत
FIP Promotion India Padel Open: एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन टूर्नामेंट का बैनेट यूनिवर्सिटी में शानदार आगाज हुआ है। इस टूर्नामेंट के पहले दिन दिग्विजय प्रताप सिंह, मिगुएल वेगा, आर्यन गोवियास, राहुल मोटवानी और मोहित दहिया जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय पैडल टूर्नामेंट है और देश में CUPRA FIP टूर की शुरुआत है। ये इस खेल के लिए ऐतिहासिक पल को चिन्हित करता है।
21 से 24 नवंबर तक चलने वाला यह टूर्नामेंट ग्रेटर नोएडा के बेनेट यूनिवर्सिटी के अत्याधुनिक पैडल कोर्ट में आयोजित किया जा रहा है। पैडल के लिए अंतरराष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी एफआईपी द्वारा मान्य और द टाइम्स ग्रुप के समर्थन से पैडल लीग प्राइवेट लिमिटेड (पीटीएल स्पोर्ट्स ग्रुप की एक सहायक कंपनी) द्वारा आयोजित यह आयोजन भारत में पैडल के विकास में एक प्रमुख मील का पत्थर है।
टू्र्नामेंट की शुरुआत से पहले भाग लेने वाले एथलीटों और उत्साही दर्शकों से बात करते हुए द टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री विनीत जैन ने कहा कि 'बेनेट विश्वविद्यालय तेजी से नए युग के खेलों के लिए एक प्रमुख स्थान बन रहा है, जिसने दुनियाभर में अपना नाम बना लिया है। मुझे भारत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय पैडल कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। CUPRA FIP टूर प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन के लिए अत्याधुनिक बेनेट विश्वविद्यालय परिसर में भारत के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ-साथ दुनिया भर के कुछ सर्वश्रेष्ठ पैडल एथलीटों की मेजबानी करना सम्मान की बात है।”
द टाइम्स ग्रूप के प्रबंधक निदेशक श्री विनीत जैन ने आगे कहा कि 'द टाइम्स ग्रुप में हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि हमारी अपनी बेनेट यूनिवर्सिटी - उभरते एथलीटों और अकादमिक उत्कृष्टता का केंद्र - तेजी से नए जमाने के खेलों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बन रही है, जिसने दुनिया भर में तूफान मचा दिया है। अभी एक महीने पहले, हमने द टाइम्स ग्रुप द्वारा सह-आयोजित एक वैश्विक पिकलबॉल टूर्नामेंट के बाद प्रदर्शनी मैचों के लिए दुनिया के कुछ शीर्ष पिकलबॉल खिलाड़ियों की मेजबानी की थी। मैं आगे कुछ वाकई रोमांचक खेलों की उम्मीद करता हूं और सभी प्रतिभागियों को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'
ऐसा रहा पहले दिन का रेमांच
टूर्नामेंट के दोनों कोर्ट पर जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत के मोहित दहिया और उनके स्पेन के जोड़ीदार मार्क बर्निल्स गार्सिया ने आदित्य जगताब और आर्यन हेमदेव की भारतीय जोड़ी को 6-4, 6-1 के स्कोर के साथ सीधे सेटों में हरा दिया। सूद बंधुओं (चंद्रिल और लक्षित) ने पुलकित मिश्रा और विवेक शौकीन को कड़े मुकाबले में 6-0, 4-6, 6-2 से हराकर रोमांचक मुकाबला जीता, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से असाधारण कौशल और चपलता का प्रदर्शन किया गया। सभी भारतीयों के बीच हुए मैच में चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने कुणाल चड्ढा और दीपक अरोड़ा को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से हराया।
इसके अलावा अर्जुन उप्पल और ऋषि कपूर ने शॉन जोसेफ और अभिजीत डांगत को 6-1, 6-1 से हराया इसके अलावा, फामाज़ शनावास और ऑस्टिन वर्गीस ने निखिल साई कोडाली (भारत) और आदित पटेल (ग्रेट ब्रिटेन) को 6-4, 6-1 से आसानी से हराया। पूर्व टेनिस खिलाड़ी दिग्विजय प्रताप सिंह ने स्पेन के मिगुएल वेगा मार्टिन के साथ मिलकर शानदार शुरुआत की और रक्षित चौहान और परम यादव की वाइल्ड कार्ड एंट्री पर सीधे सेटों में जीत (6-2, 6-1) हासिल करने के लिए शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली आउट
EXPLAINED: पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में अश्विन और जडेजा को क्यों नहीं मिली जगह? जानें वजह
IND vs AUS 1st Test Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs AUS Live Streaming: कब और कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 1st Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited