FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, टाइम्स ग्रुप के एमडी और बेनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर विनीत जैन बोले यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास

FIP Promotion India Padel Open:भारत में पहली बार FIP पैडल टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर बेनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर और द टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने कहा कि बेनेट यूनिवर्सिटी नए जमाने के खेलों के लिए एक प्रमुख स्थान बन रही है।FIP प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन की शुरुआत दिग्विजय प्रताप सिंह, मिगुएल वेगा, आर्यन गोवियास, राहुल मोटवानी और मोहित दहिया के शानदार प्रदर्शन के साथ हुई।

पैडल टूर्नामेंट की शुरुआत

FIP Promotion India Padel Open: एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन टूर्नामेंट का बैनेट यूनिवर्सिटी में शानदार आगाज हुआ है। इस टूर्नामेंट के पहले दिन दिग्विजय प्रताप सिंह, मिगुएल वेगा, आर्यन गोवियास, राहुल मोटवानी और मोहित दहिया जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय पैडल टूर्नामेंट है और देश में CUPRA FIP टूर की शुरुआत है। ये इस खेल के लिए ऐतिहासिक पल को चिन्हित करता है।

21 से 24 नवंबर तक चलने वाला यह टूर्नामेंट ग्रेटर नोएडा के बेनेट यूनिवर्सिटी के अत्याधुनिक पैडल कोर्ट में आयोजित किया जा रहा है। पैडल के लिए अंतरराष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी एफआईपी द्वारा मान्य और द टाइम्स ग्रुप के समर्थन से पैडल लीग प्राइवेट लिमिटेड (पीटीएल स्पोर्ट्स ग्रुप की एक सहायक कंपनी) द्वारा आयोजित यह आयोजन भारत में पैडल के विकास में एक प्रमुख मील का पत्थर है।

टू्र्नामेंट की शुरुआत से पहले भाग लेने वाले एथलीटों और उत्साही दर्शकों से बात करते हुए द टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने कहा कि 'बेनेट विश्वविद्यालय तेजी से नए युग के खेलों के लिए एक प्रमुख स्थान बन रहा है, जिसने दुनियाभर में अपना नाम बना लिया है। मुझे भारत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय पैडल कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। CUPRA FIP टूर प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन के लिए अत्याधुनिक बेनेट विश्वविद्यालय परिसर में भारत के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ-साथ दुनिया भर के कुछ सर्वश्रेष्ठ पैडल एथलीटों की मेजबानी करना सम्मान की बात है।'

End Of Feed