World Cup 2023: विश्व कप इतिहास में पहली बार बनी ऐसी अनोखी हैट्रिक, भारतीय तिकड़ी ने मचाया धमाल

विश्व कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार किसी टीम के तीन खिलाड़ी एक विश्व कप में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने में सफल हुए हैं। टीम इंडिया के तीन धाकड़ प्लेयर्स ने ये कारनामा कर दिखाया है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली

अहमदाबाद: विजय रथ पर सवार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। भारतीय टीम मौजूदा विश्व कप में दबदबे के साथ खेल रही है और 10 में 10 मैच में जीत हासिल की है। भारत के हर खिलाड़ी ने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है। जिस खिलाड़ी को जो भूमिका टीम मैनेजमेंट ने दी थी वो उसपर पूरी तरह खरा उतरा। इसी वजह से भारतीय टीम का विजय रथ कहीं नहीं रुका। अब टीम इंडिया की नजर कंगारुओं को पटखनी देकर तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर है।

संबंधित खबरें

तीन खिलाड़ियों ने बनाए 500 से ज्यादा रन

संबंधित खबरें

भारतीय टीम की विजय यात्रा के दौरान एक अनोखी हैट्रिक भी लगी है। पहली बार भारतीय या कहें किसी भी टीम के तीन खिलाड़ी एक विश्व कप में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने में सफल हुए हैं। ये तीन खिलाड़ी है रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर। विराट कोहली ने जहां विश्व कप में 10 मैच में तीन शतक की मदद से 711 रन बनाए हैं। वहीं हिटमैन रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के रूप में सुपरहिट साबित हुए और 550 रन बनाए हैं। वहीं नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर दो शतक की मदद से 526 रन बनाने में सफल रहे।

संबंधित खबरें
End Of Feed