IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, दिग्गज बल्लेबाज की हुई वापसी

Shreyas Iyer joins India test squad, IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम व फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। टीम के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक बार फिर फिट होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं।

श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी (BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
  • भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर
  • टीम इंडिया से जुड़े श्रेयस अय्यर

India vs Australia 2nd Test: मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से उबर गए हैं और उन्हें 17 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेले थे लेकिन पीठ के निचले हिस्से में सूजन के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को बयान जारी करके कहा कि बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने अय्यर को खेलने की अनुमति दे दी है और वह दिल्ली में टेस्ट टीम से जुड़ेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा,‘‘ भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पीठ की चोट के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना उपचार पूरा कर लिया है और बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने उन्हें खेलने की अनुमति दे दी है। श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच से पहले नयी दिल्ली में टीम से जुड़ेंगे।’’

End Of Feed