उलटफेर किंग: बड़ी टीमों को खून के आंसू रुलाने में माहिर आयरलैंड, पंजे में फंस चुके हैं पाकिस्तान से लेकर इंग्लैंड
आयरलैंड की टीम क्रिकेट इतिहास में सबसे उलटफेर का किंग बनकर उभरी है। वो लगाकार बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को पटखनी देकर समीकरण बिगाड़ने में माहिर है। ऐसा ही ऐसा उसने एक बार फिर मौजूदा टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को पटखनी देकर कर दिखाया है। जानिए आयरलैंड द्वारा किए पांच बड़े उलटफेर के बारे में।
जीत का जश्न मनाती आयरलैंड क्रिकेट टीम ( Image Credit: AP)
मेलबर्न: क्रिकेट इतिहास में अगर किसी टीम को उलटफेर का किंग कहा जाए तो हर किसी के जेहन में आयरलैंड की टीम का नाम उभरकर सामने आता है। आयरलैंड की टीम साल 2007 से अबतक लगातार बड़े उलटफेर करती आ रही है वो भी खासकर विश्व कप में। बुधवार को टी20 विश्व कप 2022 में खिताबी दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड को 5 रन से मात देकर सबको हैरान कर दिया और ग्रुप ऑफ डेथ माने जा रहे ग्रुप 1 की टीमों के लिए सेमी-फाइनल के गणित को भी और मुश्किल कर दिया।
आयरलैंड की टीम नेआईसीसी विश्व कप के इतिहास में पांचवीं बार बड़ा उलटफेर किया है। पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें उसके पंजे में फंसकर खून के आंसू रो चुकी हैं। ये तीनों टीमें वनडे और टी20 दोनों का विश्व खिताब जीत चुकी हैं। बुधवार को इंग्लैंड को बारिश से प्रभावित मुकाबले में 5 रन के अंतर से जीत दर्ज करने से पहले आयरलैंड ने क्वालीफायर्स दौर में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को पटखनी देकर उनका सफर पहले ही दौर में खत्म कर दिया। इसके बाद एक कदम आगे बढ़ते हुए सुपर-12 राउंड में इंग्लैंड को पटखनी देकर ग्रुप-1 में हलचल मचा दी। ऐसे में आईए नजर डालते हैं आयरलैंड द्वारा किए पांच बड़े उलटफेर पर...
विश्व कप 2007: बनाम पाकिस्तानआयरलैंड ने पहली बार अपने खेल से हलचल साल 2007 में वेस्टइंडीज में आयोजित वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को लीग दौर में मात देकर मचाई थी। आयरलैंड के खिलाफ हार की वजह से पाकिस्तान की टीम पहले ही दौर में विश्व कप से बाहर हो गई थी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम 132 रन पर ढेर हो गई थी, इसके बाद आयरलैंड ने 44.1 ओवर में विजयी लक्ष्य को 3 विकेट रहते हासिल कर लिया था। ये वही मुकाबला है जिसमें हार के बाद पाकिस्तान के हेड कोच बॉब वूल्मर की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ऐसे में आयरलैंड की जीत से ज्यादा चर्चा वूल्मर की मौत की हुई थी।
विश्व कप 2011: बनाम इंग्लैंडआयरैंड की टीम ने दूसरा बड़ा उलटफेर साल 2011 के विश्व कप में अपने पड़ोसी इंग्लैंड के खिलाफ किया था। बेंगलुरू में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 327 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद आयरलैंड ने जीत के लिए मिले 328 रन के लक्ष्य को केविन ओ'ब्रायन की 63 गेंद में 113 रन की आतिशी पारी की बदौलत 3 विकेट रहते हासिल कर लिया था।
विश्व कप 2015: बनाम वेस्टइंडीजसाल 2015 में लगातार तीसरे वनडे विश्व कप में आयरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 4 विकेट से पटखनी दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 304 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 305 रन के लक्ष्य को आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग की 84 गेंद में 92 रन और एड जॉयस की 67 गेंद में 84 रन की धमाकेदार पारियों की बदौलत हासिल कर लिया था।
साल 2022: बनाम वेस्टइंडीजमौजूदा टी20 विश्व कप में आयरलैंड ने क्वालीफायर्स दौर में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का सफर पहले ही दौर में खत्म कर दिया। वेस्टइंडीज ने जीत के लिए आयरलैंड के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे उसने पॉल स्टर्लिंग की 48 गेंद में नाबाद 62* रन की पारी की बदौलत 9 विकेट से हासिल कर लिया।
साल 2022: बनाम इंग्लैंडइंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा विश्व कप में खेले गए सुपर-12 दौर के मुकाबले में आयरलैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 19.2 ओवर में 157 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। ऐसे में जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा और दोबारा शुरू नहीं हो सका। ऐसे में डकवर्थ लुईस स्टर्न नियमों के अनुसार आयरलैंड को 5 रन के अंतर से विजेता घोषित किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited