उलटफेर किंग: बड़ी टीमों को खून के आंसू रुलाने में माहिर आयरलैंड, पंजे में फंस चुके हैं पाकिस्तान से लेकर इंग्लैंड

आयरलैंड की टीम क्रिकेट इतिहास में सबसे उलटफेर का किंग बनकर उभरी है। वो लगाकार बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को पटखनी देकर समीकरण बिगाड़ने में माहिर है। ऐसा ही ऐसा उसने एक बार फिर मौजूदा टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को पटखनी देकर कर दिखाया है। जानिए आयरलैंड द्वारा किए पांच बड़े उलटफेर के बारे में।

जीत का जश्न मनाती आयरलैंड क्रिकेट टीम ( Image Credit: AP)

मेलबर्न: क्रिकेट इतिहास में अगर किसी टीम को उलटफेर का किंग कहा जाए तो हर किसी के जेहन में आयरलैंड की टीम का नाम उभरकर सामने आता है। आयरलैंड की टीम साल 2007 से अबतक लगातार बड़े उलटफेर करती आ रही है वो भी खासकर विश्व कप में। बुधवार को टी20 विश्व कप 2022 में खिताबी दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड को 5 रन से मात देकर सबको हैरान कर दिया और ग्रुप ऑफ डेथ माने जा रहे ग्रुप 1 की टीमों के लिए सेमी-फाइनल के गणित को भी और मुश्किल कर दिया।

संबंधित खबरें

आयरलैंड की टीम नेआईसीसी विश्व कप के इतिहास में पांचवीं बार बड़ा उलटफेर किया है। पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें उसके पंजे में फंसकर खून के आंसू रो चुकी हैं। ये तीनों टीमें वनडे और टी20 दोनों का विश्व खिताब जीत चुकी हैं। बुधवार को इंग्लैंड को बारिश से प्रभावित मुकाबले में 5 रन के अंतर से जीत दर्ज करने से पहले आयरलैंड ने क्वालीफायर्स दौर में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को पटखनी देकर उनका सफर पहले ही दौर में खत्म कर दिया। इसके बाद एक कदम आगे बढ़ते हुए सुपर-12 राउंड में इंग्लैंड को पटखनी देकर ग्रुप-1 में हलचल मचा दी। ऐसे में आईए नजर डालते हैं आयरलैंड द्वारा किए पांच बड़े उलटफेर पर...

संबंधित खबरें

विश्व कप 2007: बनाम पाकिस्तानआयरलैंड ने पहली बार अपने खेल से हलचल साल 2007 में वेस्टइंडीज में आयोजित वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को लीग दौर में मात देकर मचाई थी। आयरलैंड के खिलाफ हार की वजह से पाकिस्तान की टीम पहले ही दौर में विश्व कप से बाहर हो गई थी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम 132 रन पर ढेर हो गई थी, इसके बाद आयरलैंड ने 44.1 ओवर में विजयी लक्ष्य को 3 विकेट रहते हासिल कर लिया था। ये वही मुकाबला है जिसमें हार के बाद पाकिस्तान के हेड कोच बॉब वूल्मर की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ऐसे में आयरलैंड की जीत से ज्यादा चर्चा वूल्मर की मौत की हुई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed