IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को बचानी है लाज तो इन पांच चुनौतियों को करना होगा पार
Ins vs Aus 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को लाज बचानी है तो पांच चुनौतियों को पार करना होगा।
मैच के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।
India vs Australia 3rd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में हार झेलनी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए आगे की राह भी आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के सामने बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा पिच और नंबर-1 का ताज बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरी तैयारी के साथ उतरनी होगी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम पहले ही 0-2 से पीछे चल रही है। अब भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सामने ये पांच बड़ी चुनौतियां हैं।
जारी है अश्विन-जेडजा का कहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाज रवि अश्विन और रवींद्र जडेजा का कहर जारी है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों की चार पारियों में दोनों खिलाड़ियों ने कुल 31 विकेट चटकाए हैं। चोट के बाद वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने दो टेस्ट की चार पारियों में 2.84 की इकोनॉमी से सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं। इस मामले में रवि अश्विन भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने भी दो मैचों की चार पारियों में 3 की इकोनॉमी से 14 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही अश्विन सीरीज में ओवरऑल जडेजा के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
पहले नंबर के ताज पर भी खतरा
तीसरे मुकाबले में अगर कंगारुओं को हार मिलती है तो उनको दोहरा नुकसान होगा। टीम पर सीरीज गंवाने के साथ टेस्ट फॉर्मेट का नंबर-1 का खिताब भी खोने का डर रहेगा। ऑस्ट्रेलिया टीम 29 मैचों में 3668 अंक और 126 रेटिंग के साथ टेस्ट की सूची में नंबर-1 पर है, जबकि भारत 32 मैचों में 3690 अंक और 115 रेटिंग के साथ दूसरी नंबर पर है। अगर भाग टेस्ट में भी नंबर-1 पर पहुंच जाती है तो तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम हो जाएगी। भारत टी20 में 276 रेटिंग के साथ और वनडे में 114 रेटिंग के साथ नंबर-1 पर है।
बल्लेबाजों का बल्ला पूरी तरह है शांत
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाड़ी ही 100+ स्कोर कर पाए हैं। मार्नस लाबुशेन ने दो मैचों की चार पारियों में 29.75 की औसत से कुल 119 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर हैं, जबकि 31 साल के पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी इतने ही मैचों में 36.33 की औसत से कुल 109 रन बनाए हैं और टीम में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर सहित अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ लंबी पारी खेलने में असफल रहे हैं। चोटिल होने के कारण डेविड वॉर्नर टीम से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी भी खराब
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को विकेट लेने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सिर्फ एक खिलाड़ी ही 10 विकेट ले सका है। 22 साल के टॉड मर्फी ने दो मैचों के तीन पारियों में कुल 10 विकेट लिए हैं। वहीं, नाथन लायन 10 विकेट के करीब हैं। हालांकि वे ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए महंगे साबित हुए हैं। वे 8 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पैट कमिंस भी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। वे दो मैचों की दो पारियों में सिर्फ तीन विकेट ले सके हैं। इसके अलावा मैथ्यू कुह्नमैन को भी दो सफलता मिली है। इसके अलावा ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन के अलावा अन्य गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली है।
इस स्टेडियम पर भारत का पलड़ा भारी
इंदौर के होलकर स्टेडियम पर भारत का पलड़ा काफी मजबूत है। इस मैदान पर भारत अभी तक सिर्फ दो टेस्ट खेली है और दोनों ही मैचों में भारत को जीत मिली है। अक्टूबर 2016 को भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रन से हराया मात दी थी, जबकि नवंबर 2019 को बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराया था। भारत औरऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट में इस मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited