IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को बचानी है लाज तो इन पांच चुनौतियों को करना होगा पार

Ins vs Aus 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को लाज बचानी है तो पांच चुनौतियों को पार करना होगा।

मैच के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।

India vs Australia 3rd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में हार झेलनी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए आगे की राह भी आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के सामने बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा पिच और नंबर-1 का ताज बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरी तैयारी के साथ उतरनी होगी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम पहले ही 0-2 से पीछे चल रही है। अब भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सामने ये पांच बड़ी चुनौतियां हैं।

जारी है अश्विन-जेडजा का कहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाज रवि अश्विन और रवींद्र जडेजा का कहर जारी है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों की चार पारियों में दोनों खिलाड़ियों ने कुल 31 विकेट चटकाए हैं। चोट के बाद वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने दो टेस्ट की चार पारियों में 2.84 की इकोनॉमी से सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं। इस मामले में रवि अश्विन भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने भी दो मैचों की चार पारियों में 3 की इकोनॉमी से 14 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही अश्विन सीरीज में ओवरऑल जडेजा के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

End Of Feed