IND vs AUS ODI Series: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में नहीं नजर आएंगे ये 5 धुरंधर क्रिकेटर

Players who will not feature in IND vs AUS ODI Series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस भारत दौरे पर दोनों टीमों के बीच ये पहल सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज होगी लेकिन इसमें कई धुरंधर मौजूद नहीं होंगे।

cricketers who will miss ind vs aus odi series

भारतीय क्रिकेट टीम (AP)

IND vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए फैंस उत्सुक हैं और शुक्रवार (17 मार्च) को जब इसका पहला मुकाबला खेला जाएगा तब सभी की नजरें दोनों टीमों पर टिक जाएंगी। हालांकि फैंस को कुछ निराशा भी हाथ लगने वाली है क्योंकि कुछ स्टार खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस सीरीज में नजर नहीं आएंगे। इनमें से जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच से नदारद रहेंगे, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया जिसके बाद अब सबकी नजरें सीमित ओवर क्रिकेट (50 ओवर प्रारूप) पर हैं। इसी साल भारत में वनडे विश्व कप होना है इसलिए हर अगली वनडे सीरीज और हर अगला वनडे मुकाबला अहम हो जाता है। तमाम खिलाड़ी ऐसे हैं जो विश्व कप को लक्ष्य बनाते हुए टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं इसलिए भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज भी इस कड़ी में एक अहम सीरीज रहेगी।

इस सीरीज के पहले मुकाबले में जहां रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे, जो अगले मैच में टीम में वापसी करेंगे। वहीं धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अंतिम टेस्ट मैच में चोटिल होने के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। चर्चा है कि उनकी जगह संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

वहीं तीन अन्य खिलाड़ी जो इस सीरीज में नजर नहीं आएंगे वे ऑस्ट्रेलियाई टीम से हैं। ये खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस जो अपनी माता के निधन के बाद से ऑस्ट्रेलिया में हैं और उनकी जगह स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंप दी गई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन चोटिल होने के कारण इस पूरी वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।

वनडे सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीमः रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited